Bhopal News: पहली बार शुरू हुई पुलिस कंट्रोल रूम से रेलवे स्टेशनों की हाईटेक निगरानी
रानी कमलापति व भोपाल स्टेशन पर लगे हाईटेक 272 कैमरे! जहांगीराबाद स्थित जीआरपी कंट्रोल रूम से हो रही 24 घंटे निगरानी। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 06 Jul 2023 03:50:31 PM (IST)Updated Date: Thu, 06 Jul 2023 03:50:31 PM (IST)

आनंद दुबे, भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार रेलवे पुलिस ने कंट्रोल रूम के माध्यम से रेलवे स्टेशनों के चप्पे-चप्पे की निगरानी का काम शुरू कर दिया है। शुरुआत में राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) एवं भोपाल स्टेशन की निगरानी का काम प्रारंभ हुआ है। अगले चरण में इटारसी समेत मप्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया जा रहा है।
अभी तक रेलवे स्टेशनों पर लगे कैमरों की मानीटरिंग का काम थाने में लगी स्क्रीन के जरिए किया जाता था। स्टाफ सीमित होने के कारण पुख्ता निगरानी नहीं हो पा रही थी। सुरक्षा को और सख्त करने की मंशा से थाने के अलावा कंट्रोल रूम से भी रेलवे स्टेशनों पर नजर रखने का फैसला किया गया है। एसपी (रेलवे) हितेश चौधरी ने बताया कि पहले चरण में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 112 कैमरे लगाए गए हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर 160 कैमरे लगाए गए हैं। इनके माध्यम से जहांगीराबाद स्थित जीआरपी कंट्रोल रूप से 24 घंटे निगरानी का काम शुरू कर दिया गया है। स्टेशन के अलावा आउटर के ट्रैक को भी दायरे में लाने के लिए कैमरों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
एक माह तक सुरक्षित रहेगी रिकार्डिंग
कैमरों का चयन उनकी गुणवत्ता के आधार पर किया गया है। कंट्रोल रूम में कैमरों की रिकार्डिंग भी एक माह तक सुरक्षित रहेगी। अगले चरण में इटारसी रेलवे स्टेशन को भी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस सुविधा से निश्चित रूप से यात्रियों की सुरक्षा मजबूत होगी। साथ ही अपराधों में भी कमी आने की संभावना है।
मितव्ययिता का उदाहरण भी है यह प्रोजेक्ट
राजधानी के दो रेलवे स्टेशनों पर 272 कैमरे लगाने के बाद उन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए 15 से 20 लाख का बजट बनना स्वाभाविक था। इसके लिए रेल प्रशासन और पुलिस विभाग की इंटरनेट सुविधा और सहयोग मिलने के कारण यह पूरा काम सिर्फ तीन लाख रुपये में ही संभव हो गया। कंट्रोल रूम को आधुनिक बनाकर बड़ी स्क्रीन लगाने की तैयारी भी की जा रही है।
रेलवे पुलिस एक नजर में
भोपाल रेल मंडल के जीआरपी थाने : भोपाल, रानी कमलापति, मुरैना, ग्वालियर, बीना, विदिशा, इटारसी, खंडवा, आमला
कुल स्टाफ : 900