Bhopal News: एयरपोर्ट पर कैसे होती है सुरक्षा, जानने पहुंचे प्रशिक्षु पुलिसकर्मी
भोपाल में भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों ने राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचकर सीआइएसएफ के अधिकारियों व जवानों से रूबरू चर्चा की। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 11 Aug 2021 11:09:46 AM (IST)Updated Date: Wed, 11 Aug 2021 11:09:46 AM (IST)

Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान कैसे सुरक्षा व्यवस्था संभालते हैं, किसी वीआईपी के आगमन के समय क्या व्यवस्था की जाती है। इस तरह की तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए प्रशिक्षु पुलिसकर्मी मंगलवार शाम को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे।
ग्राम भौंरी स्थित मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे उपनिरीक्षकों एवं आरक्षकों का जत्था उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक के मार्गदर्शन तथा गांधीनगर थाना प्रभारी अरूण शर्मा की अगुवाई में विमानतल पहुंचा और सीआइएसएफ के सुरक्षा दस्ते में शामिल अधिकारियो एवं जवानों से रूबरू चर्चा की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एयरपोर्ट लाउंज के सुरक्षा उपकरणों की भी जानकारी प्राप्त की। विमानतल सुरक्षा प्रभारी मानसिंह के नेतृत्व में काम कर रही सिक्युरिटी टीम ने वीआईपी आगमन के समय की जाने वाली व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
राजा भोज एयरपोर्ट पर विजिटर टिकट कांउटर 20 अगस्त तक बंद
स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने के कारण एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के अलावा किसी को भी लाउंज के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। विजिटर टिकट काउंटर 20 अगस्त तक बंद रहेगा। इस दौरान यात्रियों को छोड़ने आए लोगों को टर्मिनल के बाहर से ही वापस लौटना पड़ रहा है। सामान की भी सख्ती से जांच की जा रही है। पार्किंग क्षेत्र में जवान तैनात किए गए हैं। प्रवेश करते ही जांच की जा रही है। संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जा रही है। विमानतल के आसपास के रहवासी इलाके में पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवानों ने हाल ही में जागरूकता अभियान चलाया था। नागरिकों से संदिग्ध लोगों की सूचना कंट्रोल रूम में देने की अपील की जा रही है।