नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भारतीय रेलवे अपने उपभोक्ताओं को पार्सल भेजने में आने वाले परेशानियों से छुटकारा दिलाने जा रहा है। लोगों को अब पार्सल भेजना बेहद आसान और अत्याधुनिक सुविधाजनक होगा। रेलवे ने कंप्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की है। इस सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ता लगेज (पार्सल) को ट्रैक कर पल-पल की जानकारी ले सकते हैं। पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम भोपाल मंडल के अभी तीन स्टेशनों पर काम कर रहा है। इसके सफल परिणाम आ रहे हैं, अब इसे पूर मंडल में लागू करने की योजना है।
मंडल के पांच स्टेशनों पर शुरू होगी पीएमएस
पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम भोपाल मंडल में अभी तक भोपाल स्टेशन, बीना स्टेशन और इटारसी स्टेशन पर चल रहा है। जल्द ही पांच अन्य स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा। इसमें रानी कमलापति, सत हिरदाराम नगर, अशोक नगर, गुना और हरदा स्टेशन पर शामिल है।
मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी जानकारी
इस नए सिस्टम में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ताओं को लगेज बुक करने के बाद ट्रेन में चढ़ाने से लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचने की सारी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलती है। नए मैनेजमेंट सिस्टम में कंप्यूटर की मदद से लगेज का वजन लेने के बाद दस अंकों का एक प्रोग्रेसिव रिफरेन्स रिकार्ड (पीआरआर) संख्या जनरेट होगा। जो सिस्टम में अपलोड होने के बाद यात्री के लगातार अपडेट देता रहता है।
इनका कहना है
भोपाल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की तैयारी पूरी हो गई है, जल्द ही शुरू की जाएगी। इससे यात्री को अपने सामान की पूर्ण जानकारी मिलती रहेगी।
नवल अग्रवाल, एसीएम एवं प्रवक्ता भोपाल मंडल