भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने "योग से निरोग" कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार से किया। जिसके अंतर्गत कोरोना के रोगियों के मनोबल बढ़ाने एवं स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए नि:शुल्क योगाभ्यास कार्यक्रम की रूपरेखा क्रियान्वित की गई है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से होम आइसोलेशन के रोगियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से ध्यान, आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराने के लिए निर्देशित किया गया है। योग प्रशिक्षकों द्वारा योग वाॅलेंटियरस को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बताया गया कि योग को जीवनशैली के रूप में शामिल करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जाए। इस अद्भुत और सेवाभावी कार्यक्रम में देश की जानी-मानी संस्थाओं तथा समितियों ने अपनी बात रखी और सभी ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो रामदेव भारद्वाज ने इस अप्रतिम कार्य के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यथासंभव सहयोग करने की बात कही और कहा कि योग मानव जीवन का मूल है। योग वह पतवार है, जिससे विरल सागर में से जीवन नौका को पार ले जाने का सामर्थ्य है। कुलपति ने मुख्यमंत्री के इस समर्पण भावी कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस महान कार्य के लिए योग एवं मानव चेतना विभाग के योग प्रशिक्षक राहुल शर्मा सहित विभाग के 50 से अधिक विधार्थियों ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन कराया। योग विभाग के विधार्थियों ने इस कार्य को पूर्ण मनोयोग एवं निस्वार्थ सेवा भाव से करने के लिए संकल्प लिया। विश्वविद्यालय के योग विभाग के विधार्थी और मध्य प्रदेश योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा और विभाग की छात्रा और इंडियन योग एसोसिएशन मध्य प्रदेश की अध्यक्ष डॉ पुष्पांजलि शर्मा ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ यशवंत सिंह पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम में पूर्ण योगदान देने के लिए संकल्पित है। अभी महामारी के दौर में सभी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। योग को अपने जीवन में शामिल करें। सभी बीमारी दूर होगी।