Bhopal News: आइओटी व ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में बढ़ते सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई
Bhopal News: यूआईटी-आरजीपीवी में पांच दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित हुआ
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 01 Aug 2021 04:49:26 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Aug 2021 04:49:26 PM (IST)

Bhopal News:भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। यूआईटी आरजीपीवी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पांच दिवसीय ऑनलाइन अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। एफडीपी का विषय "लाइटवेट क्रिप्टोग्राफ़ी का आईओटी व ब्लॉक चैन सिक्युरिटी में महत्व" था। एफडीपी में देश भर से 200 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रोग्राम को- ऑर्डिनेटर डॉ पीयूष कुमार शुक्ला ने बताया कि इस पांच दिवसीय एफडीपी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आइओटी व ब्लॉकचैन जैसी अग्रिणी टेक्नोलॉजी में बढ़ते सिक्युरिटी संबंधित मुद्दों पर चर्चा व उनके उचित हल ढूंढना था। एफडीपी के समापन सत्र में डॉ. नेमिनाथ हुबली ( आइआइटी गुवाहाटी ) ने 'नेटवर्क में दोष का पता लगाना' विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने नेटवर्क सिक्युरिटी, आईओटी सिक्युरिटी और नेटवर्क में फाल्ट का पता लगाने से संबंधित समस्याओं के अनुभव के आधार पर अल्गोरिथम को विस्तारपूर्वक समझाया, जिसके माध्यम से वास्तविक नेटवर्क में सिमुलेशन और प्रयोगों के माध्यम से मूल्यांकन किया जा सकता है। तकनीकी सत्र में भारतेश चक्रवर्ती (रिसर्च स्कॉलर, चुंग एंग विश्वविद्यालय, सियोल, दक्षिण कोरिया) ने आईओटी और ब्लॉकचैन विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने ब्लॉकचैन पर आधारित बड़ी संख्या में वास्तविक समय के अनुप्रयोगों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा आईओटी और ब्लॉकचैन पर आधारित अनुप्रयोगों को समझाया। उन्होंने दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले आईओटी और ब्लॉकचैन के अनुप्रयोगों को भी समझाया। एफडीपी के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई जिसके अंकों के आधार पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।