नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल एवं कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा पांचवां कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन राजधानी में शनिवार से शुरू होगा।
यह दो दिवसीय आयोजन सुबह 10 बजे से नेहरू नगर स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट) के सभागार में होगा। इसमें देशभर के ज्योतिषाचार्य व विद्वान जुटेंगे। इस सम्मेलन में भोपाल के पंडितों और ज्योतिषियों के अलावा पूरे देश से लगभग 250 अलग-अलग विधाओं के ज्योतिष विषय विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं। इसमें 40 से अधिक महिला ज्योतिषी भी शामिल होंगी।
इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का विषय विकसित भारत को विश्वगुरु बनाने में ज्योतिष की भूमिका विषय रखा गया है। सम्मेलन में रमल विद्या, भृगु संहिता, लाल किताब, मोबाइल नंबर ज्योतिष के विशेषज्ञ यहां पर अपने विचार रखने के साथ शोध पत्र पढ़ेंगे। शोध पत्र पढ़ने के लिए 50 से अधिक ज्योतिषियों ने अपना पंजीयन कराया है। संस्कृति के अनुरूप ज्योतिष सम्मेलन में सभी ज्योतिषी सांस्कृतिक परिधान में ही प्रवेश करेंगे।
सम्मेलन में विशेष रूप से महामंडलेश्वर स्वामी श्रीअवधूत बाबा अरुण गिरि जी महाराज शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित मंत्रियों व विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
ज्योतिष मठ संस्थान के अध्यक्ष पंडित विनोद गौतम ने बताया कि यह शहर में पांचवां ज्योतिष सम्मेलन है। इसका उद्देश्य ज्योतिष की खो रही विधाओं को फिर से स्थापित करना है।