Bhopal News: पीएचडीसीसीआइ एमपी चैप्टर की यंग इंटरप्रेन्योर कौंसिल के अध्यक्ष बने करण खुराना
सेज ग्रुप के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं करण खुराना। पीएचडीसीसीआइ एमपी चैप्टर की तिमाही बैठक के दौरान चुना गया अध्यक्ष। एक वर्ष रहेगा कार्यकाल।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 12 May 2024 10:34:49 AM (IST)
Updated Date: Sun, 12 May 2024 10:34:49 AM (IST)

भोपाल। पीएचडी चैंबर आफ आमर्स एंड इंडस्ट्री, मध्य प्रदेश चैप्टर के सदस्यों की तिमाही बैठक अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के बोर्ड रूम में शनिवार को आयोजित की गई। पीएचडीसीसीआइ एमपी चैप्टर के चेयरमैन इंजी संजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के पहले सत्र में नवगठित "यंग इंटरप्रेन्योर कौंसिल" पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने सेज ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर करण खुराना को सर्वसम्मति से इसका अध्यक्ष चुना। उनका कार्यकाल एक वर्ष रहेगा।
पीएचडीसीसीआइ एमपी चैप्टर के चेयरमैन इंजी संजीव अग्रवाल व को-चेयर मनोज मोदी ने मेंबर्स को बताया कि "यंग इंटरप्रेन्योर कौंसिल" के गठन से चैम्बर व देश की प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी। पीएचडीसीसीआइ बैनर के तहत संचालित इस नए प्लेटफार्म का उद्देश्य नई पीढ़ी के उद्यमियों के लिए अवसर प्रदान करना है। युवा नेतृत्व व युवा सोच निश्चित रूप से मध्य प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास में अमूल्य योगदान देंगे।
बैठक के बाद "यंग इंटरप्रेन्योर कौंसिल" की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चुने गए करण खुराना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी भी मध्य प्रदेश में स्टार्टअप्स के लिए अपार संभानाएं हैं, जिन्हे यंग एंट्रेप्रेनुएरशिप कौंसिल के द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि विश्लेषणात्मक सोच, रचनात्मकता और नैतिक प्रथाओं के माध्यम से युवा सोच, युवा नेतृत्व को और सुदृढ़ व सक्षम बनाएं। अपनी नेटवर्किंग क्षमताओं का लाभ उठाकर, हम संभावित तालमेल को उजागर करना चाहते हैं और व्यवसाय विकास के लिए नए रास्ते बनाना चाहते हैं। हमारे फोकस क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी, ऊर्जा का भविष्य, डिजिटल शिक्षा, आधुनिक रियल एस्टेट, जैविक उद्योग और स्टार्टअप के विकसित परिदृश्य सहित एक विस्तृत स्पेक्ट्रम शामिल है।
इस बैठक में इशिता मोदी, अवधेश माहेश्वरी, आदित्य अग्रवाल, विवेक चौधरी, राहुल चौकसे, कार्तिक चावला, अमृता सिंघविकर समेत अनेक युवा उद्यमी उपस्थित रहे।