भोपाल। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार विभाग के अंतर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी कैंपस भोपाल में एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में जनवरी 2021 बैच के लिए प्रवेश प्रारंभ है। पंजीकरण व आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है।
ग्लोबल स्किल्स पार्क का एक अंश सिटी कैंपस के रूप में गोविंदपुरा भोपाल में स्थापित किया गया है। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आईटीआई के विद्यार्थी (टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मेकेनिक मशीन टूल, मेंटेनेंस) तथा मेकेनिकल, इंडस्ट्रियल तथा प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बी.ई. या बी.टेक. किया हो, आवेदन कर सकते हैं। प्रिसिजन इंजीनियरिंग में छरू मॉडयूलर कोर्स है। इसमें इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं प्रिसिजन मशीनिंग (टर्निंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग) मेट्रोलॉजी और कोऑर्डिनेट मेजरिंग मशीन, सीएनसी टर्निंग तथा सीएनसी मिलिंग तथा एडवांस मल्टीएक्सिस मशीनिंग और वायरकट जैसे कोर्स शामिल हैं। प्रदेश में ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी केंपस प्रिसिजन इंजीनियरिंग का पहला स्किल संस्थान है। यहां से प्रशिक्षित प्रशिणार्थीयों को ग्लोबल स्किल पार्क तथा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सर्विस सिंगापुर द्वारा संयुक्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
आइटीआइ में भी चल रही प्रक्रिया
प्रदेश के शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आइटीआइ) में सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को विभाग ने कॉलेज का आवंटन कर दिया है। अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से लगभग 35 हजार सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा पुन: प्रवेश प्रक्रिया 7 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू की थी। आवेदकों को एमपी ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वॉइस फिलिंग का अवसर दिया था। आवेदक नवीन च्वॉइस फिलिंग और इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। आवेदक आईटीआई में उपस्थिति शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं। वेटिंग लिस्ट आवेदक द्वारा उपस्थिति शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से रात 12 बजे तक कर सकता है। आवेदक द्वारा प्रवेश 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।