Bhopal News: मंत्री के पूर्व ओएसडी हनी ट्रैप में फंसे, मांगे 2 करोड़ रुपये, युवती गिरफ्तार
Bhopal Crime News: थाने में की दुष्कर्म की शिकायत, खुद के द्वारा बुने साजिश के जाल में फंसी। एक वर्ष से कर रही थी सौदेबाजी।
Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 03:37:23 PM (IST)
Updated Date: Sun, 09 Jun 2024 09:33:03 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- मूलत: रीवा की रहने वाली है आरोपित महिला।
- उसके खिलाफ कई और लोग भी दर्ज करा चुके हैं शिकायत।
- काट-छांट कर तैयार किया अश्लील वीडियो। वायरल करने की धमकी दे कर रही थी ब्लैकमेल।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एक युवती ने मंत्री के तत्कालीन ओएसडी को हनी ट्रैप में फंसाया। इसके बाद वह दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपयों की मांग करने लगी। वह करीब एक वर्ष से परेशान कर रही थी। मांग पूरी नहीं होने पर उसने कांट-छांटकर तैयार किया अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम करने की भी बात कही थी। इतना ही नहीं, दो दिन पहले उसने थाने में ट्रांसफर के नाम पर 10 लाख रुपये हड़पने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की थी। हबीबगंज पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो वह खुद के बुने जाल में फंस गई। युवती को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वह मूलत: रीवा की रहने वाली है। उसके खिलाफ पहले से कुछ मामले दर्ज हैं।
ऐसे बिछाया जाल
हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले एक 25 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें आरोप लगाया था कि एक मंत्री के ओएसडी रहे डा. जीवन रजक ने ट्रांसफर कराने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये ले लिए। उसके बाद भी ट्रांसफर नहीं कराया। शिकायत में युवती ने डा. रजक और स्टाफ के एक अन्य अधिकारी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया था। पुलिस ने शिकायत की जांच में जब डा. रजक से संपर्क किया तो पता चला कि युवती उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही दो करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। जांच में पता चला कि युवती के खिलाफ रीवा पुलिस में भी कई शिकायत दर्ज हैं। उससे परेशान होकर कई लोग अदालत में निजी शिकायत कर चुके हैं।