नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। गर्मियों की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। आलम ये है कि कई ट्रेनों में स्लीपर कोच तक में खड़े होने की जगह नहीं है। एसी कोच में नो रूम दिखा रहा है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें खत्म करने के लिए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने सभी रूटों पर कई ट्रेनें चलाई है। इन ट्रेनों की जानकारी नहीं होने से अक्सर कई यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं कराते। जिसके कारण इन ट्रेनों में सभी क्लास में पर्याप्त जगह होती है। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पुणे और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में अधिकतम डेढ़ महीने तक की वेटिंग चल रही है और यही स्थिति स्पेशल ट्रेनों की भी है। ऐसे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल और मप्र के स्टेशनों से करीब 20 से अधिक ट्रेनें गुजरेंगी, यह वह ट्रेनें हैं जो मप्र के करीब 50 से अधिक स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। वहीं, आरकेएमपी से रीवा जाने वाली स्पेशल ट्रेन में पांच दिन बाद सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं।
ट्रेन 01662/01661 रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जा रही है। ट्रेन 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25 जुलाई (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से और गाड़ी संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से चलाई जा रही है।
रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून (प्रत्येक सोमवार) को रानी कमलापति स्टेशन से और गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून (प्रत्येक मंगलवार) को सहरसा स्टेशन से चलाई जाएगी।
रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन
रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य समर स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जा रही है। ट्रेन 02173 रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई (प्रत्येक शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई (प्रत्येक रविवार) को रीवा स्टेशन से चलाई जा रही है।
रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम स्पेशल ट्रेन
रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। ट्रेन 01667 रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून (प्रत्येक सोमवार) को रानी कमलापति स्टेशन से इसी प्रकार ट्रेन 01668 मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून (प्रत्येक मंगलवार) को मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन से चलेगी।
पुणे-गोरखपुर के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें 01431 पुणे-गोरखपुर विशेष ट्रेन (13 ट्रिप)- यह विशेष ट्रेन 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष ट्रेन (13 ट्रिप)-यह ट्रेन 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलाई जा रही है।
एलटीटी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य 29 जून तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01123 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी (13 ट्रिप)- 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01124 गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस ट्रेन (13 ट्रिप) - यह ट्रेन 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से चलाई जा रही है।
डा. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन
डा. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 09343-09344 डा. अम्बेडकर नगर-पटना- डा.अम्बेडकर नगर के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 09343 डा. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 27 जून तक प्रति गुरुवार को डा. अम्बेडकर नगर स्टेशन से और ट्रेन 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून तक शुक्रवार को पटना स्टेशन से चलेगी।