Bhopal News: बैरागढ़ में आदर्श मार्ग का सुंदरीकरण करना भूला नगर निगम
शहीद प्रेम रामचंदानी मार्ग पर वीआइपी रोड की तरह पेड़ लगाने की योजना तीन साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 27 Aug 2021 11:39:16 AM (IST)
Updated Date: Fri, 27 Aug 2021 11:39:16 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में आदर्श मार्ग योजना के तहत शहीद प्रेम रामचंदानी मार्ग पर वीआइपी रोड की तरह पेड़ लगाने की योजना तीन साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। नगर निगम ने मार्ग निर्माण के समय 100 से अधिक पेड़ काट दिए थे। तब यह तय किया गया था कि सेंट्रल वर्ज पर पौधे लगाए जाएंगे। लगभग आठ करोड़ की लागत से बने आदर्श मार्ग का निर्माण विलंब से शुरू हुआ। सभी की सहमति से शहीद प्रेम रामचंदानी मार्ग के वन-ट्री हिल्स छोर पर नाले का निर्माण किया गया, ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके।
अब पानी की निकासी तो हो जाती है पर पौधे नहीं लगने से यह मार्ग राजधानी के वीआइपी रोड की तरह सुंदर नजर नहीं आता। कुछ संस्थाओं ने शासकीय कन्या शाला के पास कुछ पौधे रोपे हैं, लेकिन बीच का हिस्सा खाली है। समाजसेवी ईश्वरदास हिमथानी ने भी निजी स्तर पर पौधारोपण कराया है। नागरिकों का कहना है कि सेंट्रल वर्ज पर मार्ग की सुंदरता के साथ के लिए पौधारोपण होना जरूरी है।
उखड़ने लगा सीमेंट : आदर्श मार्ग का रखरखाव नहीं होने के कारण सीमेंट-कांक्रीट उखड़ने लगा है। मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम ने हाल ही में कुछ गड्ढों को भरने का काम किया है लेकिन इन्हें सीमेंट-कांक्रीट से भरना चाहिए। आदर्श मार्ग योजना में शामिल एच वार्ड रोड पर डामरीकरण किया गया था। अब डामर भी उखड़ने लगा है। सीवेज लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई होने से सड़क खराब हो रही है। बचे हुए हिस्से का निर्माण होना जरूरी : आदर्श मार्ग योजना के तहत शहीद प्रेम रामचंदानी मार्ग के पूरे हिस्से को चौड़ा करने का प्रस्ताव था लेकिन बजट की कमी के कारण आधे हिस्से को ही चौड़ा किया गया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बचे हुए हिस्से को चौड़ा कर इसे सुंदर बनाने का प्रस्ताव नगर निगम को दिया है।