Bhopal News: 60 साल बाद बनेगा हुजूर तहसील का नया भवन, जमीन की तलाश शुरू
Bhopal News: इसके लिए एसडीएम हुजूर और एसडीएम बैरागढ़ ने मिलकर दो जगह जमीन तलाशी है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Fri, 24 Sep 2021 06:11:29 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Sep 2021 06:11:29 PM (IST)

Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।राजधानी की सबसे पुरानी हुजूर तहसील इन दिनों पुराने सचिवालय में संचालित हो रही है। प्रतिदिन यहां करीब पांच से 10 हजार लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते है। कोई नामांतरण तो कोई बंटवारा और बंटान सहित अन्य कार्य करने के लिए यहां पहुंचते है। ऐसे में 60 साल पुराने इस तहसील को पहली बार हाईटेक और सुनियोजित तरीके से बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को 8 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इस लागत से एक बिल्डिंग बनाकर हुजूर कार्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए एसडीएम हुजूर और एसडीएम बैरागढ़ ने मिलकर दो जगह जमीन तलाशी है। पहली जमीन बैरागढ़ सर्किल के बाजू में करीब एक एकड़ है। वहीं दूसरा लोक सेवा केंद्र के पीछे की तरफ भी तहसील कार्यालय बनाने का प्रस्ताव है। बता दें कि नए कलेक्ट्रेट भवन की कवायद अब तक शुरू ही नहीं हो पाई है।
सात बार जा चुका है कलेक्टोरेट
एयरपोर्ट अथॉरिटी की वजह से कलेक्टोरेट कार्यालय की 122 करोड़ रुपए की नई इमारत के निर्माण में रुकावट आ गई थी। नेवरी में प्रस्तावित इस इमारत को फ्लाइट्स के रूट्स में बाधा मानते हुए अथॉरिटी ने मंजूरी नहीं दी है। इसके चलते यहां नई इमारत का फैसला रद्द हो गया है। फिलहाल मौजूदा भवन के सामने पुराना आरटीओ कार्यालय से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बंगले के स्थान पर नए भवन बनाने का विकल्प लिया गया था। लोगों की सुविधा को देखते हुए एक ही जगह से सभी विभागों के जिला कार्यालयों के लिए नए कलेक्टोरेट भवन की कोशिश दस साल से चल रही हैं।