भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में मेट्रो के संचालन के बाद बसों के नए मार्गों का उन्नयन किया जाएगा। मेट्रो स्टेशनों के पास ही नए बस स्टाप बनाए जाएंगे, जिससे मेट्रो और बस के यात्रियों को लिंक किया जा सके। वहीं मेट्रो कारिडोर में आने वाली पानी व सीवेज की लाइनों को भी जल्द शिफ्ट किया जाएगा। जिससे निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइनों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। यह निर्देश बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. ने निगम अधिकारियों को दिया। साथ ही मेट्रो कंपनी व नगर निगम को आपसी समन्वयन बनाकर आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने को कहा है।
मेट्रो कारिडोर के निर्माण में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए निगम आयुक्त ने यह बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने मेट्रो के स्टेशन व बस स्टाप को आपस में लिंक करने की योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिससे यात्रियों को सुगम परिवहन की सुविधा मिल सके।
बता दें कि अब तक सुभाष नगर से रानी कमला पति रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कारिडोर का निर्माण पूरा हो गया है। लेकिन इसके निर्माण के दौरान पानी की पाइपों लाइनों के बार-बार क्षतिग्रस्त होने की समस्या आ रही थी। इसका खामियाजा उस क्षेत्र के रहवासियों को उठाना पड़ रहा था। इससे बचने के लिए निगम आयुक्त कारिडोर के आगामी निर्माण से पहले ही इन पाइप लाइनों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।