Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पिछले दिनों जारी तबादला सूची के बाद रिक्त हुए राजधानी के 26 थानों में शुक्रवार को नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पहले से पदस्थ दो थाना प्रभारियों के थाने बदले गए हैं। शाहपुरा थाना प्रभारी रहे अवधेश प्रतापसिंह भदौरिया को हनुमानगंज थाने की कमान सौंपी गई है। ऐशबाग टीआइ चतुर्भुज राठौर को तलैया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भूपेंद्र कौर सिंधु को चूना भट्टी, आशुतोष उपाध्याय को कोलार, प्रवीण त्रिपाठी को गांधी नगर, नीरज वर्मा को खजूरी सड़क, जितेंद्र कुमार पाठक को अशोका गार्डन, आशीष सप्रे को ऐशबाग तथा रघुनाथ सिंह को शाहपुरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
थाना प्रभारियों की सूची इस प्रकार है।
अधिकारी का नाम थाना
सज्जनसिंह मुकाती टीटी नगर
निरूपा पांडे कमलानगर
रोशनलाल भारती अवधपुरी
रीतेश शर्मा अयोध्यानगर
अमित सोनी बागसेवनिया
आफताब खान कोतवाली
उमेशपालसिंह चौहान शाहजहांनाबाद
अजय कुमार सोनी मंगलवारा
सुरेशचंद्र नागर छोला मंदिर
कंवलजीत रंधावा बैरागढ़
शैलेंद्र कुमार मिश्रा गौतम नगर
अजय तिवारी जहांगीराबाद
कृष्णदेवसिंह कुशवाहा स्टेशन बजरिया
अवधेशसिंह तोमर गोविंदपुरा
अनुराग लाल पिपलानी
जितेंद्रसिंह गुर्जर एमपी नगर
जयहिंद शर्मा अरेरा हिल्स
रामविलास विमल श्यामलाहिल्स
बृजेंद्र मर्सकोले कोहेफिजा
भूपेंद्र कौर सिंधु चूना भट्टी
आशुतोष उपाध्याय कोलार
प्रवीण त्रिपाठी गांधी नगर
नीरज वर्मा खजूरी सड़क
जितेंद्र कुमार पाठक अशोकागार्डन
आशीष सप्रे ऐशबाग
रघुनाथसिंह शाहपुरा