
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी भोपाल से रेड आई उड़ानें (देर रात की उड़ानें) शुरू होने की बाधा दूर हो गई है। गृह मंत्रालय ने एयरपोर्ट को 24 घंटा खुला रखने की स्वीकृति दे दी है। अक्टूबर माह से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में भोपाल से एक इंटरनेशनल सहित करीब एक दर्जन नई उड़ानें प्रारंभ होने की संभावना है।
एयरपोर्ट अथारिटी ने पिछले दिनों राजा भोज एयरपोर्ट को देश उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल कर लिया था जहां से 24 घंटे उड़ान संचालन होता है लेकिन सुरक्षा बल की तैनाती नहीं होने के कारण अभी तक इस निर्णय पर अमल नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में एयरपोर्ट सुबह छह बजे खुलता है। रात्रि 10 बजे बंद हो जाता है। इस कारण रात्रि 10 बजे के बाद संचालित उड़ानों को भोपाल से स्लाट नहीं मिल पाता। एयरपोर्ट अथारिटी पिछले दो साल से एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में लगी थी। ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी से स्वीकृत पहले ही मिल गई लेकिन गृह मंत्रालय से अनुमति नहीं मिल पा रही थी। अब यह बाधा भी दूर हो गई है।
जवानों की संख्या चार सौ पार होगी
24 घंटे उड़ान संचालन के लिए सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ना जरूरी है। वर्तमान में यह संख्या 169 है। अब इसे 444 करने का प्रस्ताव है। सीआईएसएफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। गृह मंत्रालय ने अब अथारिटी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। 24 घंटे उड़ान संचालन वाले हवाई अड्डों पर विमानों की नाइट पार्किंग व्यवस्था करना जरूरी है। भोपाल में यह सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है।
कम किराये में मिलेगी उड़ान सुविधा
देश की प्रमुख एयरलाइंस कंपनियां रेड आई उड़ानें संचालित करती हैं। इन उड़ानों को सस्ते किराये वाली उड़ान भी कहा जाता है। यह उड़ानें उसी एयरपोर्ट पर शुरू हो सकती है जहां 24 घंटे उड़ान संचालन की व्यवस्था हो, क्योंकियह उड़ानें रात्रि 11 बजे के बाद ही संचालित होती हैं। एयरलाइंस कंपनियों की कई उड़ानें रात्रि 10 बजे के बाद पार्किंग क्षेत्र में खड़ी रहती हैं। देर रात को संचालित करने पर उन्हें पार्किंग किराया नहीं लगता। इसका फायदा कंपनियां यात्रियों को कम किराये के रूप में देती हैं। किराया कम होने के कारण उड़ानें अक्सर फुल रहती हैं।
विंटर सीजन में 24 घंटे खुलेगा एयरपोर्ट
गृह मंत्रालय की स्वीकृति के बाद जवानों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। अब कमांडेंट स्तर के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया में तीन से चार माह का समय लगेगा। विंटर सीजन में एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। हम रात्रि 10 बजे के बाद भी स्लाट दे सकेंगे।
- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर