Bhopal News: पुराने शहर में ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे जहां-तहां खड़े कंडम वाहन
महापौर ने दो सप्ताह पहले शहर की सड़कों पर यातायात सुगम बनाने के लिए कंडम वाहनों को हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन विवाद के डर से नगर निगम का अतिक्रमण-रोधी अमला कार्रवाई नहीं कर रहा है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 14 Jan 2024 03:53:03 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Jan 2024 03:53:03 PM (IST)
ट्रैफिक जाम का दृश्य।HighLights
- पुराने शहर में सड़क किनारे कंडम वाहनों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यहां चार पहिया वाहन मैकेनिकों की दुकानें हैं।
- गैराज के कर्मचारी सुधरने आने वाले वाहनों के साथ ही अपने कंडम वाहन सड़कों के किनारे पार्क करते हैं।
- इस वजह से पुराने शहर की संकरी सड़कों में ट्रैफिक जाम आम हो गया है।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पुराने शहर की सड़कों के आजू-बाजू खड़े कंडम वाहनों की वजह से सड़कों पर जाम की नौबत बन रही है। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से सड़कों पर ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकतर स्थानों पर तो मैकेनिक भी सड़क के बीचों-बीच वाहनों का खड़ा कर उनकी मरम्मत का काम कर रहे हैं। इधर महापौर ने भी दो सप्ताह पहले शहर की सड़कों को सुगम बनाने के लिए कंडम वाहनों को हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन विवाद के डर से नगर निगम का अतिक्रमण-रोधी अमला कार्रवाई नहीं कर रहा है।
यह है बड़ा कारण
बता दें कि पुराने शहर में सड़क किनारे कंडम वाहनों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यहां चार पहिया वाहन मैकेनिकों की दुकानें हैं। इन मैकेनिकों के पास छोटी-छोटी दुकानें हैं। यहां वाहन सुधारने और पार्किंग के लिए जगह की कमी है। ऐसे में गैराज के कर्मचारी सुधरने आने वाले वाहनों के साथ ही अपने कंडम वाहन सड़कों के किनारे पार्क करते हैं। कई बार कंडम वाहनों के मरम्मत का खर्च उनकी लागत से अधिक होने पर ग्राहक अपना वाहन उठाने नहीं आता। जो वर्षों तक मैकेनिक की दुकानों के सामने खड़े रहते हैं। दुकानदार इन्हें कबाड़ में भी नहीं बेच सकते। जिससे पुराने शहर की संकरी सड़कों में ट्रैफिक जाम आम हो गया है।
तीन वर्ष पहले हुई थी कार्रवाई
नगर निगम में कंडम वाहनों के खिलाफ आखिरी कार्रवाई तीन वर्ष पहले हुई थी। इसके लिए बाकायदा टीम बनाकर उसे क्रेन सहित अन्य संसाधनों से लैस किया गया था। इस टीम ने महज तीन महीने में शहर के अलग-अलग हिस्सों से 800 से ज्यादा कंडम वाहनों जब्त किया था। लेकिन कोरोना महामारी और उसके बाद अपर आयुक्त का तबादला हो जाने से मुहिम बंद हो गई।
यहां ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे कंडम वाहन
जेपी नगर से डीआईजी बंगला चौराहा, सपना लाज अग्रवाल धर्मशाला से मिलन गार्डन के सामने, सेंट्रल लायब्रेरी के पास इतवारा रोड, शाहजहांनाबाद चौराहे से नूर महल रोड, भोपाल टाकीज चौहरा से शाहजहांनाबाद चौराहा, लाल मस्जिद से सैफिया कालेज रोड, पुराना कबाड़खाना से बड़वाले महादेव रोड, सांई मंदिर रोड पर टीला थाने की ओर जाने वाला मार्ग, बरखेड़ी ऐशबाग फाटक के पास, सेम कालेज के सामने रायसेन रोड, मेहता मार्केट के सामने, गोविंदपुरा स्टाप रायसेन रोड, गिन्नौरी मार्ग, कोहेफिजा से कर्बला की ओर जाने वाले मार्ग और कमला पार्क के पास रोड।
इनका कहना
सड़क किनोर खड़े कंडम वाहनों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई होती है। अभी नगर निगम का अमला संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत बैनर-पोस्टर हटाने का काम कर रहा है। इसके बाद कंडम वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरु करेंगे।
- फ्रैंक नोबल ए, आयुक्त, भोपाल नगर निगम