मुकेश विश्वकर्मा,भोपाल। मप्र के खिलाड़ियों को एक और साैगात मिलने वाली है। भारतीय खेल प्राधिकरण के उद्धव दास मेहता भाईजी सेंट्रल सेंटर भोपाल में पैरा (दिव्यांग) जूडो अकादमी खुलने की स्वीकृति मिली है। यह देश की पहली पैरा जूडो अकादमी होगी। इस अकादमी में शुरुआती दिनों में 12 खिलाड़ियों को प्रशिक्षिण किया जाएगा, जो देश के कोने-कोने से होंगे। इसके प्रवेश के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण के देशभर में 11 केंद्र संचालित होते हैं, जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
यहां पैरा खिलाड़ियों के लिए स्पेशल कोचों की भर्ती की जाएगी, इसके लिए साइ सेंटर द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है, जो उन्हें जूडो की तकनीक के साथ खेल की स्किल सिखाएंगे। साथ ही यहां जूडो का विश्व स्तरीय हाल भी बनाया जा रहा है। इसकी लागत 16 करोड़ रुपये है। इसका टेंडर भी जारी हो गया है।
इनका कहना है
साई सेंटर भोपाल में जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक जीते हैं। साथ ही यहां से प्रशिक्षण लेकर तुलिका मान ने ओलिंपिक के लिए टिकट कटाया है। यहां विश्व स्तरीय जूडो हाल बनाया जा रहा है। साथ ही पैरा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए पैरा जूडो अकादमी खोलने की योजना है, जो जल्दी ही शुरू होने की उम्मीद है।
- यशपाल सोलंकी, हाई परफार्मेंस कोच व अर्जुन अवार्डी