Bhopal News:भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। सुलभ शौचालयों को जिन संस्थाओं को सौंपा उन्होंने ही इन्हें सुलभ से दुर्लभ बना दिया। स्टेशनों पर बने सुलभ शौचालयों में लगाए गए कर्मचारी तय रेट से दोगुना कीमत वसूल रहे हैं। इससे रेलवे को तो कुछ नहीं मिल रहा हो, पर संस्थाएं मोटा मुनाफा कमा रेलवे को चूना लगा रही है। एक तरफ जहां रेलवे शौचालय बनाकर आमजन को सुविधाएं दे रही है वहीं दूसरी तरफ ये संस्थाएं लोगों का मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे दोगुनी वसूली करने में लगे है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर हाल ही में सुविधा देने के नाम पर दो गुना वसूली होती मिली।
स्टेशन प्रबंधक का ध्यान नहीं
भोपाल स्टेशन की नयी बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक नंबर प्लेटफार्म पर सुलभ शौचालय तैयार किया गया है। रेलवे द्वारा इसका एक निर्धारित शुल्क भी तय किया गया है। लेकिन वह सुलभ शौचालय मौजूद कर्मचारी यात्रियों ने दोगुना किराया वसूला जा रहा है। ऐसे में न तो स्टेशन प्रबंधक का इस और ध्यान है, न ही रेलवे का। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
शौचालय में लगे रेट लिस्ट पर यह है कीमत
आमतौर पर शौचालय में लगे रेट लिस्ट बोर्ड पर शौचालय के पांच रुपये, स्नान के दस रुपये लिखे हुए हैं। लेकिन तय रेट लिस्ट को नजर अंदाज करते हुए कर्मचारी स्टेशन पर सुलभ शौचालय इस्तेमाल करने वाले यात्री दोगुना चार्ज कर रहे है।
इनका कहना है
अभी तक किसी भी यात्री की शिकायत नहीं आई है। यदि ऐसा हो रहा है, तो कार्यवाही की जाएगी।
एके खरे, स्टेशन निदेशक, भोपाल रेलवे स्टेशन