Bhopal News:भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाहर जाने वाले लोगों को टिकट के लिए मारा मारी शुरू हो गई हैं।हालात यह है कि रेलवे की अधिकांश ट्रेनों में 10 से 30 नवंबर तक लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची छूटकारा मिल सके और कंफर्म टिकट लेकर वे अपने गंतव्य पर पहुंच सके। टिकट परेशनी अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि आनलाइन नो रूम होने के कारण अधिकांश यात्रियों को आफ लाइन आरिक्षत टिकट भी नहीं मिल रहा है। इसके चलते यात्री मायूस होकर घर लौट रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अभी तक स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन शुरू नहीं किया है।
रेलवे आम तौर पर दिवाली से एक महीने पहले ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर देता है। साल 2022 में 25 सितंबर से ही स्पेशल ट्रेनों के सर्कुलर रेलवे ने जारी किए थे। इसमें करीब 30 से अधिक त्योहार स्पेशल ट्रेने थीं। इसके अलावा कई ऐसे भी ट्रेने थीं जिसमें अतिरिक्त कोच लगाए थे। इस साल दिवाली से चार दिन पहले भी रेलवे ने अभी तक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की है।
इन ट्रेनों में इतनी वेटिंग
ट्रेन 12155 रानी कमलापति निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 25 नवंबर पर वेटिंग चल रही है। इसके अलावा ट्रेन 19321 इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 19 दिसंबर तक वेटिंग, ट्रेन 01665 हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस 26 नवंबर तक वेटिंग, ट्रेन 22911 शिप्रा एक्सप्रेस 29 नवंबर तक वेटिंग, ट्रेन 12534 पुष्पक एक्सप्रेस 2 दिसंबर तक वेटिंग, ट्रेन 12522 राप्ती सागर एक्सप्रेस 25 दिसंबर तक वेटिंग, ट्रेन 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर तक वेटिंग, ट्रेन 22534 गोरखपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर तक वेटिंग, ट्रेन 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस 10 दिसंबर तक वेटिंग, ट्रेन 15068 मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस 11 दिसंबर तक वेटिंग है।
दो स्पेशल ट्रेन शुरू की
अभी तक सिर्फ दो ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है यह ट्रेन अहमदाबाद-समस्तीपुर और डा. अंबेडकर नगर–पटना के मध्य 4-4 ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन 9 नवंबर से शुरू हो रही है। ट्रेन 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 9 से 30 नवंबर तक अहमदाबाद से चलेगी। वहीं ट्रेन 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक समस्तीपुर स्टेशन से चलेगी। ट्रेन 09343 डा. अंबेडकर नगर से पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 से 30 नवंबर तक डा. अंबेडकर नगर से चलेगी। ट्रेन 09344 पटना से डा. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक पटना स्टेशन से चलेगी।