भोपाल। आम लोगों को सस्ती और विश्वसनीय दवाएं उचित कीमत पर मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने भारतीय जन औषधि परियोजना शुरू की है। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को अब दवा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जुलाई से भोपाल रेल मंडल की ओर से भोपाल रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है। भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म एक की ओर नई बिल्डिंग के सामने जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
यात्रियों को सस्ती दवा मिल सके
भोपाल स्टेशन पर खोले जाने वाले औषधि केंद्रों के संचालन का जिम्मा निजी व्यक्ति और फर्म को दिया जाएगा। इसको लेकर आने वाले दिनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तो वहीं इससे निजी व्यक्ति या फर्म को सालाना एक निश्चित किराया रेलवे को भुगतान करना होगा। इन केंद्रों में रखी जाने वाली दवा में संचालक को एक निश्चित राशि का डिस्काउंट भी देना होगा, ताकि यात्रियों को सस्ती दवा मिल सके।
रेलवे का स्टोर विभाग बना रहा स्ट्रक्चर
रेलवे की मंशा है कि सफर के दौरान बीमार होने वाले यात्रियों को दवा के लिए परेशान न होना पड़े। उन्हें प्लेटफार्म पर ही दवा मिल जाए। वहीं दूसरी ओर जनऔषधि केंद्र के जरिए जेनरिक दवा को बढ़ावा मिले। इसलिए पहली बार स्टेशन के प्लेटफार्म पर दवा दुकानों को खोला जा रहा है। इन केंद्रों के स्ट्रक्चर बनाने की जिम्मेदारी रेलवे के ही स्टोर विभाग को सौंपी है। विभाग के अधिकारियों को रेलवे बोर्ड से विशेष तौर पर निर्देशित किया है कि भोपाल स्टेशन पर बनने वाले केंद्र को इतना आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जाए, ताकि स्टेशन की भीड़ के दौरान यात्रियों को आसानी से यह केंद्र दिख जाएं। स्थल का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखना गया है।
इनका कहना है
सबसे पहले मंडल के बीना स्टेशन पर पहला केंद्र खोला गया था। जहां पर यात्रियों व स्थानीय लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब भोपाल स्टेशन पर एक केंद्र खोला जा रहा है। यहां पर यात्रियों को कम दाम में दवा आसानी से मिल जाएगी। इन्हें बनाने के लिए भोपाल स्टेशन एक नंबर की ओर ऐसी जगह चिन्हित की है, जहां पर ट्रेन में सवार यात्री आसानी से दवा ले सकते हैं।
- सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम