Bhopal News: मुंबई जाने वाले यात्री को मिलेगी सुविधा, 11-11 ट्रिप चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य काे जाएगी।
By vikas verma
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Fri, 19 Apr 2024 07:43:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Apr 2024 07:43:00 PM (IST)
HighLights
- मुंबई-कटिहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही
- समर स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक
Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुंबई जाने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा सुविधा दी जा रही है। ट्रेन 09189-09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य काे जाएगी।
समर स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक
ट्रेन 09189 मुंबई सेंट्रल -कटिहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रति शनिवार को मुंबई स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 03.00 बजे संत हिरदाराम नगर, 04.08 बजे विदिशा, 05.53 बजे बीना स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सोमवार को 07.30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 02 जून तक प्रत्येक मंगलवार को कटिहार स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 01.30 बजे बीना, 02.38 बजे विदिशा, 03.50 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 6.40 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।