Bhopal Railway News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पंचवेली एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों का स्टापेज समाप्त होने से यात्री परेशान
रेल सुविधा संघर्ष समिति अब रतलाम के डीआरएम से मिलेगी! कोरोना काल में बंद हुईं ट्रेनें। दोबारा शुरू होने पर खत्म किया स्टापेज।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 20 Jul 2022 01:28:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Jul 2022 01:28:00 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। छिंदवाड़ा से भोपाल हुए इंदौर जाने वाली पंचवेली एक्सप्रेस सहित तीन प्रमुख ट्रेनों का संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज समाप्त होने से यात्री परेशान हैं। रेल सुविधा संघर्ष समिति ने अब ट्रेनों के स्टापेज के लिए रतलाम जाकर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
कोरोना काल के समय इंदौर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 19344 पंचवेली एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद पैसेंजर का स्टापेज समाप्त कर दिया गया था। यात्रियों को उम्मीद थी कि ट्रेन संचालन सामान्य होते ही दोनों ट्रेनें फिर से शुरू हो जाएंगी। रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों का संचालन तो शुरू कर दिया, लेकिन संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर स्टापेज समाप्त कर दिया। रेलवे ने बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज भी समाप्त कर दिया है। मजे की बात यह है कि यही ट्रेन वापसी में यानि इंदौर से बिलासपुर जाते समय संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रूकती है। रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया है। आसनानी का कहना है कि जिन ट्रेनों से यात्रियों को सुविधा होती है उन्हीं का स्टापेज समाप्त करना समझ से परे हैं।
इन शहरों की तरफ जाने वाले परेशान
पंचवेली एक्सप्रेस का स्टापेज समाप्त होने से संत हिरदाराम नगर से सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, बेरछा, मक्सी, देवास एवं इंदौर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इस ट्रेन में यात्रियों को कम किराये में टिकट मिल जाते थे। इसी तरह भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस का स्टापेज निरस्त होने से बैरागढ़ के निकट के ग्रामीण स्टेशनों की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष आसनानी के अनुसार इन दोनों ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर भोपाल डीआरएम से आग्रह किया जा चुका है। दोनों ट्रेनों का संचालन रतलाम रेल मंडल के हाथ में है इसलिए अब समिति का एक शिष्टमंडल जल्द ही रतलाम जाकर डीआरएम से मुलाकात करेगा।