Bhopal News: होली त्योहार पर यात्रियों को मिलेगी रेल सुविधा, 18 मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
Bhopal News:रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 09 Mar 2024 05:22:34 PM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Mar 2024 05:22:34 PM (IST)
HighLights
- होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 से प्राप्त कर सकते है
- यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है
Bhopal News: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने होली त्योहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रानी-कमलापति-दानापुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 से प्राप्त कर सकते है।
होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 01663 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 18 मार्च, 23 मार्च एवं 27 मार्च को रानी कमलापति से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर 3.20 बजे नर्मदापुरम, 3.50 बजे इटारसी एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 01664 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 19 मार्च, 24 मार्च एवं 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 07.10 बजे इटारसी, 07.53 बजे नर्मदापुरम एवं 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।