Bhopal News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी, रहवासियों को होगी सहूलियत
दूसरा प्रवेश द्वार बन जाने से सीटीओ एवं आसपास की कालोनियों में निवास करने वाले नागरिकों को घूमकर स्टेशन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 02 May 2023 11:18:45 AM (IST)
Updated Date: Tue, 02 May 2023 11:18:45 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही तीसरे प्लेटफार्म का काम पूरा हो जाएगा। रेल मंडल ने सीटीओ छोर पर नया प्रवेश द्वार बनाने की तैयारियां की हैं। अब सीटीओ सहित करीब एक दर्जन कालोनियों के रहवासियों को दो किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर बैरागढ़ बाजार से स्टेशन तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बैरागढ़ के सीटीओ, कैंप नंबर 12, सत्यम कालोनी, देवलोक कालोनी मथाई नगर, कैलाशनगर एवं पूजाश्री कालोनी आदि में बड़ी संख्या में लोग निवास करते है। इस छोर पर कालोनियों की बसाहट तेजी से बढ़ रही है। इन कालोनयों से पैदल स्टेशन आने वाले नागरिकों को फाटक रोड से होकर पहुंचना पड़ रहा है। फुट ओवरब्रिज भी छोटा है। नागरिकों की मांग पर रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म क्रमांक दो पर एक छोटा गेट लगाया था, ताकि दूसरे छोर की तरफ निवास करने वाले यात्री इसी गेट से बाहर निकल सकें। इस गेट को ट्रेन के आगमन-प्रस्थान के समय खोला जाता था। अब इसे बंद कर दिया गया है।
प्रबंधक कक्ष भी बाहर की ओर
सीटीओ छोर का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है। यहां प्रबंधक कक्ष का निर्माण भी किया जा रहा है। रामगंज मंडी से तीसरी रेल लाइन आते ही यहां तीसरे प्लेटफार्म का काम पूरा कर लिया जाएगा। फुट ओवरब्रिज का विस्तार करने का भी प्रस्ताव है। हाल ही में स्टेशन को वंदे भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। ऐसे में यहां करीब 200 करोड़ रूपये की राशि से विकास कार्य होने हैं। फुटओवर ब्रिज के विस्तार के साथ ही यहां रैंप बनाने का भी प्रस्ताव है। इसके टेंडर जारी हो चुके हैं। रेल उपयोग कर्ता सलाहकार परिषद के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल के अनुसार फुट ओवरब्रिज के साथ ही एस्केलेटर लगाने का सुझाव हमने दिया है। भविष्य में इसे स्वीकृति मिलने की संभावना है।