Bhopal Railway News:भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई यार्ड में मालगाड़ी के 5 डिब्बों के पटरी से उतरने का असर झांसी के रास्ते होते हुए भोपाल आने वाली गाड़ियों पर भी पड़ा। दिल्ली से चलकर भोपाल आने वाली 12002 शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे 24 मिनट की देरी से भोपाल पहुंची। यह गाड़ी दोपहर में 2 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचती है, लेकिन मंगलवार को यह शाम 5.04 बजे पहुंची। इसी तरह 12920 मालवा एक्सप्रेस करीब 2.20 घंटे, 12138 पंजाब मेल 3 घंटे 07 मिनट की देरी से, 12808 समता एक्सप्रेस दो घंटा 20 मिनट की देरी से और 11058 अमृत एक्सप्रेस भी करीब डेढ़ घंटे की देरी से भोपाल स्टेशन पहुंची। इस कारण भोपाल स्टेशन पर इन गाड़ियों से सफर करने वाले रेल यात्री परेशान होते रहे।
इस कारण देर से चली गाड़ियां
झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड मे मालगाड़ी के 05 डिब्बे सुबह लगभग 05.30 बजे पटरी से उतर गए थे। इस कारण झांसी-मुस्तरा और झांसी-करारी मार्ग पर दोनों दिशाओं में रेल यातायात करीब 2 घंटे 15 मिनट तक बाधित रहा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7.45 पर अप लाइन पर रेल यातायात प्रारंभ कर दिया गया। झांसी-कानपुर तथा आगरा-झांसी-बीना मार्ग पर रेल यातायात पुन: शुरू कर दिया गया है।
गाड़ी का नाम भोपाल पहुंचने का समय मंगलवार का समय
12002 शताब्दी एक्सप्रेस 14:40 17:04
12920 मालवा एक्सप्रेस 07:25 09:45
12138 पंजाब मेल 16:35 19:42
11058 अमृत एक्सप्रेस 09:20 10:39
12808 समता एक्सप्रेस 17:35 19:55
पटरी जोड़ने के कार्य के कारण चार गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
भोपाल। धनबाद मंडल के बिल्ली स्टेशन पर पटरी जोड़ने के कार्य के कारण चार गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इनमें से दो गाड़ियों को 9 नवंबर को, एक को 10 नवंबर को और एक अन्य को 12 नवंबर को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस और 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 सितंबर को वाया ओबरा डैम-सलई बनवा स्टेशन होकर चलाई जाएगी। 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 10 सितंबर को वाया सलई बनवा-ओबरा डैम स्टेशन होकर चलाई जाएगी। 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 सितंबर को वाया सलई बनवा-ओबरा डैम स्टेशन होकर चलाई जाएगी।