Bhopal News: संत हिरदाराम नगर, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर हाल ही में दाहोद भोपाल एक्सप्रेस सहित चार यात्री ट्रेनों का स्टापेज स्वीकृत किया गया है। इससे यात्रियों को सुविधा हो गई है लेकिन अब भी ऐसी कई ट्रेन हैं जो यहां से गुजरने के बावजूद रूकती नहीं हैं। कई बार तो यह ट्रेन आउटर पर ही खड़ी रहती हैं लेकिन यात्री न तो उनमें सवार हो सकते हैं न उतर सकते हैं। रेल सुविधा संघर्ष समिति ने अधिकृत स्टापेज करने की गुहार की है।
दाहोद भोपाल एक्सप्रेस का तीन साल तक स्टापेज नहीं था, इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। अब यात्रियों को सुविधा हो गई है। इसी तरह पंचवेली एक्सप्रेस, इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन एवं मदुराई-बीकानेर अनुवृत एक्सप्रेस का स्टापेज होने से संघर्ष समिति की बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई है। समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी का कहना है कि संत हिरदाराम नगर व्यापरिक नगर है यहां से आवाजाही बढ़ रही है, इसे देखते हुए उन ट्रेनों का स्टापेज भी किया जाना चाहिए जो यहां अक्सर खड़ी रहती हैं पर स्टापेज नहीं है।
इन ट्रेनों का स्टापेज होना चाहिए
20917 पुरी, हमसफर एक्सप्रेस एवं 20846 बीकानेर, बिलासपुर भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टापेज की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। संघर्ष समिति हैदराबाद, अजमेर एक्सप्रेस एवं सिंकदराबाद, जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का स्टापेज करने की मांग भी लंबे समय से कर ही है। पुरी, हमसफर एक्सप्रेस का स्टापेज होने से बैरागढ़ से नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, भुबनेश्वर एवं पुरी आदि शहरों तक आना जाना आसान हो जाएगा। वहीं बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रूकने से बीकानेर, जयपुर, कोटा, पुरी, दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर आदि जाने वालों को सुविधा होगी।
वंदे भारत को भी ठहराव दिया जाए
आसनानी का कहना है कि जबलपुर एवं इंदौर के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टापेज संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर होना चाहिए। इन ट्रेनों का किराया कम कर स्टापेज किया जाए तो रेल प्रशासन को उम्मीद से अधिक यात्री मिलेंगे। इस संबंध में समिति ने डीआरएम को पत्र भी लिखा है।