Bhopal News: ट्रैक पर काम के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत
सूखी सेवनिया स्टेशन के पास हुई दुर्घटना। ट्रैक मेंटेनेंस का चल रहा था काम, तभी मिडल ट्रैक से धड़धड़ाते हुए गुजरी ट्रेन। उसी ट्रैक पर काम कर रहा था रेलकर्मी। आठ साल पहले वेल्डर के पद पर भर्ती हुआ था।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 28 Nov 2022 09:54:45 AM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Nov 2022 09:54:45 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में सूखी सेवनिया रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रैक पर काम रहे एक रेलकर्मी की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के समय अन्य कर्मचारी ट्रैक पर काम कर रहे थे। दरअसल, आउटर के पास काम हो रहा था। साथी रेलकर्मियों के मुताबिक ट्रेन किस ट्रैक पर आएगी, यह तय नहीं था। इसी बीच अचानक से मिडिल लाइन पर धड़धड़ाते हुए तेज गति से ट्रेन आ गई, जिसकी वजह से रेलकर्मी उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
एएसआई सुमेर सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय इस्लामुद्दीन कैंची छोला में रहते थे। दिसंबर 2014 में वह रेलवे की ग्रुप-डी की परीक्षा पास कर वेल्डर के पद पर भर्ती हुए थे। सूखी सेवनिया में रेलवे ट्रैक के रख-रखाव का काम चल रहा है। एक साथी रेलकर्मी ने बताया कि दोपहर में रेलकर्मी ट्रेन की चपेट में आया था। शव को उठाने में देरी की गई।
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
उधर, बिलखिरिया इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गिर गया, उसका सिर से ट्रक का पहिया गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय मोहर सिंह पिता मदन सिंह कोकता में रहता था और स्टोव-गैस चूल्हे सुधारने का काम करता था। शनिवार शाम करीब छह बजे मोहर बाइक से वापस लौट रहा था। वह अभी कोकता मल्टी के पास हाइवे रोड पर था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मोहर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।