Bhopal News: भारी बारिश में रानी कमलापति स्टेशन पानी-पानी, यात्री हुए परेशान
डोम से पानी गिरने से प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों की परेशानी। यात्रियों की शिकायत के बाद स्टेशन प्रबंधन ने किए पानी निकासी के इंतजाम।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Mon, 11 Sep 2023 01:34:22 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Sep 2023 01:39:05 PM (IST)
भारी बारिश के चलते रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी पानी भर गया। भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात शहर में रुक-रुककर भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भी इससे अछूता नहीं रहा। यहां पर भी कुछ जगहों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ घंटे की बारिश में रानी कमलापति वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की पोल खुलती नजर आई। स्टेशन पर प्रवेश करते ही डोम से पानी गिरने से प्लेटफार्म पर लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। रेलवे स्टेशन की नालियों की नियमित सफाई नहीं होने कारण वह चोक हो गईं थी। जब लगातार वर्षा हुई तो पानी की निकासी नहीं हो सकी और रेल पटरियों के साथ प्लेटफार्म पर पानी भर गया। स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म है, इसमें से दो प्लेटफार्म पर जलभराव देखा गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधन से की। इसके बाद वहां पर कर्मचारी पानी निकासी का इंतजाम करते नजर आए।
स्टेशन पर लगी दुकान के पास पानी-पानी
रानी कमलापति स्टेशन के तीन और चार नंबर प्लेटफार्म पर जाने वाले रास्ते पर बनी दुकानों के आस-पास पानी भरा हुआ था। जलभराव की वजह से यात्रियों को खाने की दुकान पर जाने में भी परेशानी हुई। लंबे समय तक पानी भरे रहने के बावजूद सफाई कर्मचारी प्लेटफार्म पर नहीं पहुंचे। पानी कुछ समय के लिए रुका, जिसके बाद रेलवे के कुछ अधिकारी स्टेशन पहुंचे और उनके निर्देश पर पानी निकासी के इंतजाम किए गए।