Bhopal News: रविशंकर मार्केट की शिफ्टिंग का रहवासियों ने किया विरोध
पुनर्विकास नीति के तहत रविशंकर मार्केट को संवारा जा रहा। इसके लिए यहां की दुकानों को अस्थायी तौर पर पास के खेल मैदान में शिफ्ट किया जा रहा, जिसका रहवासी विरोध करने लगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 08:04:25 AM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Feb 2024 08:04:25 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शिवाजी नगर में पांच नंबर स्टाप स्थित रविशंकर मार्केट का पुनर्विकास योजना के तहत उन्नयन/नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को इस मार्केट की दुकानों को अस्थायी तौर पर पास के ही एक खेल मैदान में शिफ्ट किया जा रहा था। इन अस्थायी दुकानों निर्माण के दौरान हाउसिंग बोर्ड और आसपास के रहवासियों में झड़प हो गई। हालांकि बाद में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने रहवासियों को दुकानें बनाने के सहमति से संबंधित दस्तावेज दिखाए। लेकिन रहवासी मानने को तैयार नहीं थे।
रहवासी इसलिए विरोध में उतरे
बता दें कि पुर्नविकास नीति के तहत हाउसिंग बोर्ड रविशंकर मार्केट का रिडेवलपमेंट कर रहा है। इसमें रहवासियों को निश्शुल्क फ्लैट और दुकानें दी जाएंगी। अभी इस मार्केट में 65 दुकानें हैं। इसके लिए रविशंकर मार्केट के पास बने एफ टाइप क्वार्टर के सामने मैदान में अस्थायी दुकानें बनाई जा रही हैं। इसके लिए साधीकार समिति ने भी सहमति दे दी है। लेकिन छह से सात रहवासियों का कहना था कि मैदान बच्चों के खेलने के लिए है। हालांकि इससे संबंधित सभी दस्तावेज हाउसिंग बोर्ड के पास हैं। काफी देर तक समझाने के बाद मामला शांत हुआ।