
Bhopal Newsभोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के कमला पार्क मार्ग पर शनिवार को अचानक से सड़क धंस गई। जिससे वहां से गुजर रहे लोग घबरा गए और इसकी सूचना नगर निगम प्रशासन को दी। दिन में तो सड़क धंसने वाले हिस्से को झाड़ी लगाकर रोक दिया गया। इसके बाद देर रात नगर निगम के अमले ने सुधार कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार नए शहर को पुराने शहर से जोड़ने और बड़े तालाब एवं छोटे तालाब के बीच में बने कमला पार्क मार्ग पर शनिवार को सड़क का एक हिस्सा अचानक से धंस गया। इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा तो पता चला कि सड़क के नीचे से गुजरी पानी की पाइप लाइन में लीकेज है इस वजह से सड़क धंस गई है। वीआईपी रोड से लगे हुए इस मार्ग पर दिन में यातायात अधिक रहता है इस वजह से निगम अमले ने देर रात सुधार कार्य शुरू किया। नगर निगम अमले द्वारा जब रात को जेसीबी से खोदाई करवाई गई तो पता चला कि यहां से गुजरी पाइपलाइन में लीकेज था जिससे रेलवे को पानी की आपूर्ति होती है। इसी लीकेज की वजह से सड़क धंस गई थी जिसे देर रात 1:30 बजे तक सुधारने का काम लगा मामले द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर नगर निगम और रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे।
27 जून को भोपाल आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
बता दें कि कमला पार्क स्थित इस सड़क से वीआईपी रोड जुड़ा हुआ है।इसी मार्ग से मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के काफिले गुजरते हैं। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला भी इसी मार्ग से गुजरेगा।