Bhopal News: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
Bhopal News: प्रयागराज मण्डल में यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन।
By vikas verma
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 06 Feb 2024 08:25:33 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Feb 2024 08:25:33 PM (IST)

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जिवनाथपुर स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारंभ करें।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
ट्रेन 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस 8 फरवरी से 11 फरवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग होकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12168 बनारस-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 9 फरवरी से 13 फरवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 9 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 11 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन–प्रयाग-जंघई-जौनपुर होकर गंतव्य को जाएगी।