भोपाल। जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेलखंड पर नावा सिटी-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य नान इंटरलाकिंग का काम होगा।
इसके चलते भोपाल मंडल से प्रारंभ और समाप्त होने वाली ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-रतनगढ़ जंक्शन-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
रेलवे के अनुसार ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़ जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
इन ट्रेनों के रूट भी बदले
मध्य रेलवे भुसावल मंडल के जलगांव-मनमाड़ स्टेशन के मध्य थर्ड रेल लाइन पर प्री नान-नान इंटर लाकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12142 पाटली पुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।