
Bhopal News : भाेपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि । भोपाल रनर्स की ओर से रन भोपाल रन का आयोजन रविवार की सुबह टीटी नगर स्टेडियम में किया गया। स्टेडियम से पांच और दस किमी की दौड़ शुरू हुई। इसमें युवाओं के साथ महिला और बुजुर्गों ने भी भाग लिया। एक श्रेणी एलीट की थी। दस किमी की इस दौड़ में सेना के अधिकारियों और प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। तीनों श्रेणियों की दौड़ में करीब पांच हजार प्रतिभागी शामिल हुए। दौड़ के बाद भी प्रतिभागी ऊर्जा से भरे हुए दिखे। वे स्टेडियम में तेज म्यूजिक पर देर तक थिरकते रहे। सिर्फ एलीट श्रेणी में महिला और पुरुष वर्ग में विजेताओं को 50, 25 और 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। रन की थीम पर्यावरण की सुरक्षा थी, इसलिए कार्यक्रम में प्लास्टिक और पालीथिन का उपयोग कहीं नहीं किया गया। दौड़ में उपयोग की गई सभी समाग्रियों सहित पुरस्कर के डमी चेक तक प्लायवुड के थे। ख्ााने के डिब्बे भी कागज के थे।
विजेता प्रतिभागी
एलीट श्रेणी 10 किमी (महिला)
छवि यादव- प्रथम पुरस्कार
अंकिता - द्वितीय पुरस्कार
सुप्रिति - तृतीय पुरस्कार
एलीट श्रेणी 10 किमी (पुरुष)
दीपक सिंह रावत- प्रथम
श्याम - द्वितीय
संदीप- तृतीय
दौड़ का मार्ग
प्रथम दौड़ 10 किलाेमीटर : सुबह साढ़े छह बजे से तात्या टाेपे नगर स्टेडियम से दौड़ शुरू हुई। यह दौड़ मेन गेट, कम्युनिटी हाल, पोस्ट आफिस, रंगमहल टाकीज, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पोलिटेक्निक कालेज चौराहा, किलोल पार्क तिराहा, रेतघाट से होते हुए करबला पंप हाउस पहुंची। वहां से यू-टर्न लेकर रेतघाट, किलोल पार्क, पोलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना तात्या टाेपे नगर चौराहा होकर तात्या टाेपे नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।
द्वितीय दौड़ पांच किलाेमीटर: सुबह सात बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुुुई यह दौड़ मेन गेट, कम्युनिटी हाल पोस्ट आफिस, रंगमहल टाकीज, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पोलिटेक्निक कालेज चौराहा होते हुए किलोल पार्क तिराहा पहुंची। वहां से यू-टर्न लेकर किलोल पार्क, पोलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना तात्या टाेपे नगर चौराहा होकर तात्या टाेपे नगर स्टेडियम पर समाप्त हुुुई।
डायवर्सन
– सुबह छह बजे से नौ बजे तक रोशनपुरा से पाेलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट, वीआइपी राेड पर भारी वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहे।
– रोशनपुरा से पाेलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट, वीआइपी राेड पर लोक परिवहन के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहे।