Bhopal News: संत हिरदाराम का निर्वाण दिवस आज, समाधि स्थल पर उमड़े श्रद्धालु
बैरागढ़ स्थित स्कूलों में भी संत हिरदाराम की स्मृति में हुए कार्यक्रम। बच्चों ने लिया मानव सेवा का संकल्प। नवयुवक सभा भवन में शुरू।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 21 Dec 2023 11:05:16 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Dec 2023 11:05:16 AM (IST)
HighLights
- संतजी के निर्वाण दिवस पर देश भर के अनेक साधक भी समाधि पर मत्था टेकने पहुंचे।
- बैरागढ़ में संतजी की कुटिया के पास स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
- संतजी की कुटिया पर पिछले तीन दिन से चल रहे श्री सुखमनी साहब के संपट पाठ का गुरूवार तड़के समापन हुआ।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मानव सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले सदी के महामानव संत हिरदाराम जी की 21 दिसंबर, गुरुवार को यानी आज 17वीं बरसी है। इस मौके पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्थित संतजी के समाधि स्थल पर शीश झुकाने जनसैलाब उमड़ पड़ा। साधकों ने नम आंखों से संतजी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। विभिन्न स्कूलों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सैकड़ों बच्चों ने संतजी का स्मरण करते हुए मानव सेवा करने का संकल्प लिया।
सुखमनी पाठ संपन्न
संतजी की कुटिया पर पिछले तीन दिन से चल रहे श्री सुखमनी साहब के संपट पाठ का गुरूवार को तड़के समापन हुआ। संतजी के उत्तराधिकारी संत सिद्धभाऊ ने कहा कि संतजी के संदेश को जीवन में उतारने वालों का जीवन सफल हो जाता है। संतजी ने हमेशा बच्चे, बूढ़े और बीमार की सेवा का संदेश दिया। हम सबको सेवा का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। समाधि पर पुष्प अर्पित करने के लिए सुबह से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं नगर वासी मत्था टेकने पहुंचे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया
बैरागढ़ में संतजी की कुटिया के पास स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं। पूज्य सिंधी पंचायत ने सीहोर नाका स्थित गुलाब उद्यान में संतजी की प्रतिमा स्थल पर समारोह रखा। यहां संतजी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कृतज्ञता प्रकट की गई।
हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
संतजी के सेवादार चंद्र चांदवानी की अगुआई में नवयुवक सभा भवन में भंडारा शुरू हुआ। सुबह से ही हजारों लोग भोजन प्रसादी ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। संतजी के निर्वाण दिवस पर देश भर के अनेक साधक भी समाधि पर मत्था टेकने पहुंचे।
स्कूलों में हुए कार्यक्रम
मिठी गोबिंदराम स्कूल एवं नवनिध स्कूल में संतजी की बरसी श्रद्धा से मनाई गई। बच्चों ने मानव सेवा का संकल्प लिया। साधु वासवानी स्कूल में संतजी का स्मरण करते हुए सेवा करने का संकल्प लिया। संस्कार स्कूल, संत हिरदाराम कालेज में भी बरसी मनाई जा रही है। बच्चे सेवा करने का पाठ पढ़ रहे हैं।