Bhopal News: मेट्रो की राह में बाधक आरा मशीन संचालकों और टिंबर मर्चेंट को दो महीने में खाली करनी होगी जगह
कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए निर्देश। नगर निगम आयुक्त एक सप्ताह के भीतर सभी को नोटिस जारी करेंगे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 02 May 2023 11:46:52 AM (IST)
Updated Date: Tue, 02 May 2023 11:46:52 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को आरा मशीन संचालकों और टिंबर मर्चेंट के प्रतिनिधियों से बैठक की और सभी को निर्देश दिए हैं कि दो महीने में जगह को खाली कर दें। आरा मशीन संचालक और टिंबर मर्चेंट की बैठक में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी, एसडीएम जमील खान भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने टिंबर मर्चेंट और आरा मशीन संचालकों के प्रतिनिधियों से कहा कि शहर को व्यवस्थित करने और मेट्रो के लिए भी जगह को आवश्यकता है, शहर को सही और सुरक्षित रखने के साथ सुविधाजनक यातायात शहर के लिय ऑक्सीजन का काम करते है। आप सभी जिम्मेदार नागरिक है। इसके लिए जरूरी है की आप भी अपनी जिम्मेदारी समझे और आवंटित जगह पर व्यवसाय को शिफ्ट कर लें। दो महीने में आप उक्त जगह को खाली कर दें और अपने आरा मशीन और टिंबर का व्यापार अगरिया छापर में जहां पर फर्नीचर क्लस्टर बन रहा है, वहां स्थापित करें। वहां सभी लोगों को जगह देने का प्रस्ताव दिया जा चुका है। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही और देरी नहीं होगी।
खुद नहीं हटाई तो सख्त कार्रवाई कर हटाएगा प्रशासन
इसी के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त को इन सभी को एक सप्ताह में नोटिस जारी कर जगह खाली करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए है। दो महीने में यदि लगता है कि किसी व्यक्ति द्वारा जगह खाली करने में आनाकानी की जा रही है तो उसके लिए नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टर सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।