Bhopal News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन मार्ग को फाटक रोड से जोड़ने नहीं बन सका दूसरा मार्ग, लोगों को परेशानी
ओवरब्रिज योजना पर काम शुरू होने से पहले मार्ग बनाना जरूरी। स्टेशन रोड संकरा होने से लोगों को आवाजाही में होती है परेशानी। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 16 Feb 2023 12:14:36 PM (IST)Updated Date: Thu, 16 Feb 2023 12:14:36 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। बैरागढ़ के फाटक रोड से संत हिरदाराम नगर स्टेशन को जोड़ने के लिए रेल प्रशासन अभी तक दूसरे मार्ग का निर्माण नहीं कर सका है। लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा ने हाल ही में यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण स्वीकृत किया है। रेल सुविधा संघर्ष समिति ने ब्रिज निर्माण से पहले दूसरे पहुंच मार्ग का निर्माण कराने का सुझाव दिया है।
वर्तमान में संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचने के लिए स्टेशन रोड ही एकमात्र विकल्प है। यह रोड संकरा होने के कारण नागरिकों को परेशान होना पड़ता है। कई बार तो इतना जाम लग जाता है कि वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ट्रेन छूटने का भय बना रहता है। माह में एक या दो बार ऐसे मामले आते हैं, जब यात्री जाम के कारण ट्रेन छूट जाने की शिकायत लेकर स्टेशन पहुंचते हैं। दरअसल यह रोड अब फुटकर बाजार में तब्दील हो चुका है। दिन भर लोडिंग वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। निजी वाहन भी सड़क पर खड़े रहते हैं। शिव मंदिर के निकट संकरा क्षेत्र होने के कारण वाहन फंस जाते हैं।
बस स्टापेज नहीं हटने से भी परेशानी
स्टेशन रोड तिराहे पर स्थित बस स्टापेज भी वाहन चालकों को स्टेशन रोड की तरफ मुड़ने में बाधा पैदा करता है। इसको हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। पिछले दिनों मंडल रेल प्रबंधक ने भी इसे हटाने के लिए नगर निगम को आग्रह पत्र भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। रेल सुविधा संघर्ष समिति भी कई बार इसे हटाने की मांग कर चुकी है, लेकिन अभी तक नगर निगम ने इसका प्रस्ताव नहीं बनाया है। समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी का कहना है कि फाटक रोड की ओर से नया पहुंच मार्ग बनने से यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों की ट्रेन छूट जाने की समस्या खत्म हो जाएगी। समिति ने इस मांग को लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।