Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र में एक अप्रैल 2023 से नई शराब नीति लागू की गई है। साथ ही वित्तीय वर्ष बदलने से शराब ठेकेदारों के ठेके भी बदल दिए गए हैं। ऐसे में कहीं नए ठेकेदार को शराब विक्री के लिए दुकान नहीं मिल रही है, तो कहीं रहवासियों के विरोध की वजह से दुकानों का संचालन नहीं हो पा रहा है। ताजा मामला शाहपुरा क्षेत्र का है, जहां दुकान किराए पर नहीं मिलने से परेशान ठेकेदार ने शराब विक्रय के लिए सड़क के किनारे ही काउंटर लगा लिया। वहीं आनंद नगर में बीते दो दिनों से रहवासी शराब दुकान के सामने भजन-कीर्तन कर इसका विरोध जता रहे हैं। ऐसे में दुकान ही नहीं खुल रही है।
बता दें कि शाहपुरा में दुकान संचालन का लायसेंस विधायक संजय शर्मा की कंपनी को मिला है। बीते दो दिन से इनके कर्मचारी शाहपुरा मार्केट में किराए पर दुकान खोज रहे हैं। लेकिन उन्हें इस मार्केट में कोई दुकान नहीं मिल रही है। वहीं पुरानी दुकान का जहां सचांलन हो रहा था, उसने भी संजय शर्मा की कंपनी को दुकान देने से मना कर दिया है। ऐसे में रविवार को ठेकेदार के कर्मचारियों ने शाहपुरा मार्केट के सामने सड़क किनारे टेबल-कुसी रख कर काउंटर सजा दिया। दिनभर यहीं से सुराप्रेमी शराब खरीदते रहे। हालांकि ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें नगर निगम से जगह मिल गई है, जल्द ही यहां शेड बनाकर दुकान का संचालन यहीं से किया जाएगा।
आनंद नगर में रहवासियों ने नहीं खुलने दी दुकान
भाजपा नेता और वार्ड क्रमांक 62 से पार्षद राजेश चौकसे ने बताया कि आनंद नगर में धार्मिक स्थल से चंद कदम की दूरी पर शराब दुकान का संचालन हो रहा है। इसे हटाने की मांग रहवासी लंबे समय से कर रहे थे। इस बार इन्हें उम्मीद थी कि दुकान शिफ्ट हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जबकि ये दुकान पटेल नगर के नाम से आवंटित है, लेकिन इसे आंनद नगर की सीमा में धार्मिक स्थल के करीब खोला गया है। इसको लेकर दो दिन से 150 से 200 रहवासी दुकान के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। दिन में सुंदरकांड का आयेाजन किया जा रहा है, रात में भजन कीर्तन की जा रही है। दोनों ही समय यहां भंडारे का आयाेजन भी हो रहा है। इस दुकान का लायसेंस छतरपुर के पंकज राय को मिला है। उनका कहना है कि हमने जगह पटेल नगर में जगह तय कर ली है, जल्द वहां दुकान शिफ्ट होगी।
करोंद की महिलाओं ने लगाई चिकित्सा शिक्षा मंत्री से गुहार
इधर करोंद चौराहे के पास संचालित दुकान की दूरी धार्मिक और शैक्षणिक संस्थान से 100 मीटर से कम होने पर रहवासी इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बगल में लगी पंचवटी कालोनी की महिलाओं ने शनिवार को दुकान के सामने प्रदर्शन किया था। हालांकि ठेकेदार के आयवासन के बाद धना स्थगित कर दिया गया था। लेकिन रविवार को पंचवटी कालोनी की महिलाएं शराब दुकान को यहां से हटाने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर दुकान की जल्द शिफ्टिंग कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने भी महिलाओं को इसका अश्वासन दिया है।
इनका कहना
शाहपुरा मार्केट में सड़क किनारे शराब विक्रय करने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। इसमें उससे पूछा है कि दुकान के बाहर टेंट लगाने की और विक्रय की अनुमति क्या नगर निगम से ली गई है। वहीं आनंद नगर और करोंद क्षेत्र में दोनों ठेकेदार जल्द दूसरी दुकान ढूंढ रहे हैं, जिससे अनापत्ति वाली जगह पर दुकान का संचालन किया जा सके।
- सजेंद्र मोरी, जिला आबकारी कंट्रोलर