Bhopal News: सौ करोड़ की लागत से बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान लोक, चौपाइयों का होगा चित्रण, मंत्री विश्वास सारंग ने किया भूमिपूजन
भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए कई साधु-संत। हनुमान लोक विकसित करने के साथ आसपास भी होंगे विकास कार्य।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 08 Oct 2023 09:02:29 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Oct 2023 09:02:29 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पुराने शहर के छोला में स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का विस्तार किया जाएगा। मंदिर प्रांगण को उज्जैन महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित करने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को भूमिपूजन किया। 100 रुपये की लागत से बनने वाले हनुमान लोक में हनुमान चालीसा की चौपाइयों का चित्रण किया जाएगा।
पहले चरण में बनेगा हनुमान कारिडोर
मंत्री सारंग ने कहा कि श्री खेड़ापति हनुमान कारिडोर बनाया जा रहा है। पहले चरण में 20 करोड़ की लागत से श्री खेड़ापति हनुमान कारिडोर बनाया जाएगा। 21 एकड़ में मंदिर समेत कारिडोर विकसित किया जाएगा। मंदिर का जीर्णोद्धार नए सिरे से किया जाएगा। खेड़ापति मंदिर को राजधानी का सबसे भव्य मंदिर के रूप में विकसित किया जाएगा। मंदिर परिसर के समीप मार्केट भी सुव्यवस्थित किया जाएगा।
ट्रैफिक का भी रखेंगे ध्यान
वर्तमान में छोला दशहरा मैदान व मंदिर परिसर के बीच सड़क गुजरती है। वहीं नए डिजाइन में मंदिर और मैदान एक हो जाएंगे। मंदिर के सामने की सड़क को दशहरा मैदान के पीछे से घूमाकर डायवर्ट किया जाएगा। इसको ऐसा डिजाइन किया गया है कि विदिशा रोड से आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
छोला दशहरा मैदान भी होगा विकसित
छोला दशहरा मैदान को भी श्रद्धालुओं के लिए विकसित किया जाएगा। नीचे मार्केट होगा। ऊपर लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। छोला दशहरा मैदान में बड़े आयोजनों में आने वाले लोगों को सड़क पर न खड़ा होना पड़े। इसके लिए बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी। सड़क को दशहरा मैदान के पीछे की तरफ से घूमाकर निकाला जाएगा। इससे आने जाने वाले वाहनों को न तो जाम लगेगा और न ही आने जाने में दिक्कत होगी।
फ्लाइओवर निर्माण की भी योजना
मंत्री सारंग ने बताया कि श्री खेड़ापति हनुमान कारिडोर के प्रांगण के ऊपर से आर्च नुमा फ्लायओवर भी बनेगा। लगभग 4.80 किमी लंबा यह फ्लाइओवर यूनियन कार्बाइड के पास काली परेड से अयोध्या बायपास तक कारिडोर के निर्माण से यहां पर पर्यटक आएंगे। ये एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। यहां पर बाहर से आने वाले लोगों को यहां पर आने के लिए निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। बस से आने पर डीआइजी बंगला के पास तैयार हो रहे बस स्टैंड पर उतरकर ई-रिक्शा के माध्यम से मंदिर तक श्रद्धालु पहुंच सकेंगे। मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री समेत अन्य देश के अन्य राज्यों से गणमान्य लोग आ चुके हैं।