Bhopal News: चलती ट्रेन में चाकू मारकर सराफा कारोबारी से तीन लाख रुपये और जेवर लूट के मामले में छह गिरफ्तार
तीन रेलवे स्टेशनों के कैमरे खंगालने के बाद आरोपितों तक पहुंच पाई पुलिस। सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग। गिरफ्तार आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 08:57:52 AM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Apr 2024 08:57:52 AM (IST)
जीआरपी की गिरफ्त में आरोपित लुटेरे। -नवदुनियाHighLights
- गंजबासौदा के सराफा व्यापारी से भोपाल में की थी लूट।
- वारदात से पहले बदमाशों ने की थी रेकी।
- निशातपुरा आउटर पर भानपुर खंती के पास ट्रेन की गति धीमी होते ही बदमाशों ने की थी लूट।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पिछले दिनों चलती ट्रेन में सराफा व्यापारी को चाकू मारकर तीन लाख रुपये, सोने के जेवर लूटने के मामले का रेलवे पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बदमाशों से रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। उनसे लूटपाट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
निशातपुरा आउटर में की थी वारदात
जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि गंजबासौदा निवासी 48 वर्षीय राजेश सोनी काफी समय से गंजबासौदा और भोपाल के व्यापारियों के बीच सोने के जेवर बनवाने का काम करते हैं। इसके लिए वह अक्सर भोपाल आना-जाना करते थे। वह बिलासपुर भोपाल पैसेंजर एवं पंजाब मेल से सफर करते थे। 26 मार्च को राजेश सोनी बिलासपुर-भोपाल ट्रेन से एस-वन कोच में बैठकर भोपाल आ रहे थे। उनके पास रखे बैग में तीन लाख रुपये और करीब सवा तीन लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर रखे हुए थे। निशातपुरा आउटर के पास ट्रेन की रफ्तार कुछ धीमी हुई, तभी एक युवक ने राजेश के गले पर बड़ा चाकू अड़ा दिया और बैग उसके हवाले करने को बोला। राजेश ने विरोध किया तो युवक के दो और साथी भी आ गए और जबरन बैग छीनने की कोशिश करते हुए राजेश की बैग सहित खींचते हुए गेट तक आ गए। इस बीच चाकू अड़ाने वाले युवक ने राजेश के हाथ में चाकू से तीन-चार वार कर दिए। पकड़ ढीली होते ही बैग छूट गया, लेकिन युवक भी बैग सहित चलती ट्रेन से गिर गया था। उधर उसके दो साथी भी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर लूट का केस दर्ज किया था।
गंजबासौदा स्टेशन से मिला बदमाशों का सुराग
टीआइ खान ने बताया कि इस मामले में स्पष्ट हो गया था कि रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वजह से भानपुर के आसपास लगे सीसीटीवी एवं सांची, विदिशा, गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले गए। गंजबसौदा में लगे कैमरे से भानपुर के आसपास भाग रहे तीन लड़कों में से दो के हुलिए का मिलान हो गया। उन लड़कों को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया।
गंजबासौदा के रहने वाले हैं तीन युवक
इस मामले में पुलिस ने गंजबसौदा निवासी 18 वर्षीय अबूजर राईन, रंभा नगर भोपाल निवासी 18 वर्षीय ओसामा, आरिफ नगर निवासी शाहरुख, नवाब कालोनी निवासी 18 वर्षीय साहिल, काजी कैंप निवासी 31 वर्षीय आदिल और गंजबसौदा निवासी एक नाबालिग को पकड़ा है। ओसामा भी मूलत: गंजबासौदा का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि अबूजर और नाबालिग को पता था कि राजेश के पास काफी नकदी और सोना रहता है। उन्होंने ओसामा से बातचीत कर लूट की योजना बनाई थी।
विदिशा से चढ़े थे तीन बदमाश
रेकी कर रहे अबूजर ने 26 मार्च को साहिल, शाहरुख और आदिल को राजेश के ट्रेन के एस-वन कोच में सवार होने की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर विदिशा रेलवे स्टेशन से तीनों उसी कोच में सवार हो गए थे, जबकि अबूजर और उसका साथी दूसरे कोच में थे। निशातपुरा आउटर पर भानपुर खंती के पास ट्रेन की गति धीमी होते ही साहिल और उसके दो साथियों ने लूट को अंजाम दे दिया था। वारदात के बाद भागे आरोपितों को काजी कैंप निवासी आदिल अपनी स्कूटी से ले गया था।
इतवारा में भी लूट का कर चुके थे प्रयास
इसके पहले इस गिरोह ने इतवारा में राजेश को टक्कर मारकर लूटने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त भीड़ इकट्ठी हो गई थी। तब दुर्घटना मानते हुए मामला शांत हो गया था। इसके बाद बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम दे दिया था।