Bhopal News: प्रयागराज के लिए चार अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
प्रयागराज क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 07:05:53 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Mar 2024 07:05:53 AM (IST)
HighLights
- सूबेदारगंज सिकंदराबाद के मध्य चलेगी नौ-नौ ट्रिप स्पेशल ट्रेन
- रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी
- ट्रेन भोपाल मंडल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मंडल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल से 30 जून तक (09 ट्रिप) प्रति गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से दोपहर 03:50 बजे प्रस्थान कर, रात 10:10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुंचकर, अगले दिन रात 12:20 बजे बीना पहुंचकर, रात 02:10 बजे भोपाल पहुंचकर, सुबह 04 बजे इटारसी पहुंचकर, रात 20.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ट्रेन 06 अप्रैल से 01 अप्रैल तक (9 ट्रिप) प्रति शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से सुबह 04:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शाम 7:45 बजे इटारसी पहुंचकर, रात 9:30 बजे भोपाल पहुंचकर, रात 12:20 बजे बीना पहुंचकर, रात 03:15 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई पहुंचकर, रात 10 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पुखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मन्चेरियाल, पेडापल्ली एवं काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।