नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भोपाल के सप्ताह में तीन दिन स्टेशन ट्रेन चलाई जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा। भोपाल रेल मंडल के चार स्टेशनों से ट्रेन गुजरेगी। साथ ही अतिरिक्त यात्री भार क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
ट्रेन 09321 डा. अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 29 जून से 10 जुलाई को प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को डा. अंबेडकर नगर से 10.30 बजे चलकर दोपहर 3:45 बजे संत हिरदाराम नगर, 4:05 बजे भोपाल, 5:00 बजे विदिशा, 5:30 बजे गंजबासोदा, 6:30 बजे बीना पहुंच कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 4:00 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
ट्रेन 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा डा. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई तक श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को रात 9:40 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:02 बजे बीना, 5:00 बजे गंजबासोदा, 5:28 बजे विदिशा, 6:00 बजे भोपाल, 6:40 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए होते हुए रात 11:50 बजे डा. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
भोपाल। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल ने 17 जून को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इंटरनेट मीडिया के जरिए मांग की थी कि अमरनाथ यात्रा के दौरान इंदौर से अमरनाथ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। रेल मंत्री ने यह मांग पूरी कर दी है।
स्पेशल ट्रेन 29 जून से 10 जुलाई तक चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 09321 होगा और यह भोपाल से दिनांक 29 जून,एक जुलाई, तीन, छह, आठ व 10 जुलाई की शाम 16 :25 बजे सोमवार,बुधवार एवम शनिवार को चलेगी। भोपाल से अमरनाथ यात्रा जाने हेतु मुख्य ट्रेन मालवा एक्सप्रेस ही है।
इसमें अत्यधिक वेटिंग होने से यात्रियों को कंफर्म टिकट प्राप्त करने में काफी असुविधा हो रही थी। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि समस्या को देखते हुए मंडल द्वारा रेल मंत्री जी अवगत कराया था। इसमें समस्या के साथ साथ यह भी उल्लेख किया गया था कि 10 जुलाई को मंडल का सबसे बढ़ा जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा। जिसमें 700 यात्री शामिल होंगे। स्पेशल ट्रेन चलने की सूचना प्राप्त होने से अमरनाथ यात्रियों में खुशी देखने को को मिल रही है।