Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के तहत चल रहे कार्य के दौरान भोपाल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया था। इसमें से कुछ ट्रेनों की सेवा निर्धारित समय से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसमें छह ट्रेनें शुरू की जा रही हैं।
इन ट्रेनों को किया शुरू
ट्रेन 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस 11 जनवरी को, ट्रेन 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस 11 जनवरी को, ट्रेन 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जनवरी एवं 19 जनवरी को तथा ट्रेन 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिरज एक्सप्रेस 12 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य के लिए चलेगी।
यह ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से
ट्रेन 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जनवरी को तथा ट्रेन 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 10 एवं 11 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते होकर गंतव्य को जाएगी।
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस सुरेली स्टेशन पर रुकेगी
रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन 14813/14 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 10 एवं 11 जनवरी से उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के सुरेली स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस सुरेली स्टेशन पर शाम 7.25 बजे पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस सुरेली स्टेशन पर सुबह 6.39 बजे पहुंचकर अपने बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।