Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड 2022-23 में भोपाल के तीन विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक हासिल किए हैं।इसमें आइइएस पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा मायरा अली और दिल्ली पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा आद्या सिंह ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में प्रथम रैंक हासिल किया है।दोनों विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये और गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र शिव सिंह को इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में दूसरा रैंक हासिल करने पर 25 हज़ार और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा 2022-23 में 70 देशों के 70 हज़ार स्कूलों से करीब 60 लाख छात्र शामिल हुए, जिसमे भोपाल से 90 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिलाबांग इंटरनेशनल स्कूल, द संस्कार वैली स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आदि शामिल थे।साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने राजधानी दिल्ली में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया।इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा मौजूद थे ।
इस अवार्ड्स कार्यक्रम में 198 इंटरनेशनल रैंक होल्डर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक एक पाने वाले 66 विद्यार्थियों को 50-50 हज़ार रुपये की राशि और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले 66 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल और तीसरा स्थान हासिल करने वाले 66 विद्यार्थियों को 25-25 हज़ार रुपये की राशि के साथ ब्रांज मेडल और 10-10 हज़ार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर एसओएफ के संस्थापक एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर महाबीर सिंह ने कहा कि 70 अलग-अलग देशों के 1400 शहरों के 70 हजारी से अधिक स्कूलों ने 22-23 से सात ओलंपियाड परीक्षाओं में लाखों छात्रों ने भाग लिया ।उन्होंने बताया की इस वर्ष करीब 6300 स्कूलों के 81 हजार से अधिक विद्यार्थियों को शीर्ष राज्य स्तरीय रैंकिंग हासिल किए।इसके अतिरिक्त लगभग एक लाख विद्यार्थियों को उनके व्यक्तिगत स्कूलों में उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक दिए गए हैं । 3000 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बता दें, कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन सात ओलंपियाड परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें शामिल है।नेशनल साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नालेज ओलिंपियाड, इंटरनेशनल कामर्स ओलंपियाड और इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड शामिल है।