
Bhopal News :भोपाल, नवदुनिया प्रतनिधि। रेलवे की कई यूनियन जबरदस्ती कर्मचारियों से वसूली करती हैं। ये यूनियन सदस्यता के नाम पर कर्मचारियों से चंदा वसूलती हैं। ऐसी यूनियन और उनके पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। सांसद ने ऐसी यूनियनों को रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी मांग की। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों ने महाप्रबंधक व डीआरएम को अपने अपने क्षेत्र से जुड़े सुझाव व जानकारियां दीं। इस अवसर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने अधिकारियों के साथ जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि जल्दी ही निशातपुरा रेलवे स्टेशन काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां करीब 18 ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू किया जाएगा। निशातपुरा रेलवे स्टेशन के बन जाने से भोपाल को चौथा स्टेशन मिल जाएगा। इसके अलावा उन्होंने इटारसी रेलवे स्टेशन का एक मामला भी महाप्रबंधक के संज्ञान में दिया, जिसमें उन्हें शिकायत मिली है कि वहां के कुछ अधिकारी फूड स्टालों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अंतिम समय पर यात्री ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल देते हैं। जिससे ग्राहकों की भीड़ किसी खास फूड स्टाल पर पहुंच जाती है।
जल्दी शुरू हो बैरागढ़ अंडर ब्रिज का निर्माण :
इसके अलावा साध्वी ने बैरागढ़ अंडर ब्रिज का निर्माण जल्दी प्रारंभ करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि अंडरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद भी निर्माण न होने से सैकड़ों लोगों को परेशानी हो रही है। रेलवे के प्रोजेक्ट में जिन लोगों की जमीन और प्लाट का अधिग्रहण हुआ है। उनका स्थानांतरण और मुआवजे की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाए। सांसद ने भोपाल-बीना-गुना और भोपाल-इटारसी के बीच मेमू ट्रेन के संचालन का भी सुझाव दिया। गुना-अशोकनगर (वाया बैरसिया) रेल लाइन का सर्वे कराने की बात कही।
बीना जंक्शन पर भी रुके शताब्दी :
सांसद गुना डा. केपी सिंह यादव ने बीना जंक्शन पर शताब्दी एक्सप्रेस को हाल्ट देने और नर्मदापुरम सांसद उदय प्रताप सिंह ने विंध्याचल एक्सप्रेस में एसी थर्ड का कोच लगाने और भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस में पेंट्रीकार लगाने के सुझाव दिए। बैतूल सांसद दुर्गा दास उइके ने जहां हरदा में रेल ओवरब्रिज का निर्माण करने और टिमरनी रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल, कामायनी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस एवं गोवा एक्सप्रेस के स्टापेज की बात कही। सांसद सागर राजबहादुर सिंह ने सुझाव दिया कि मकरोनिया स्टेशन का नाम डॉ. हरिसिंह गौर के नाम पर होना चाहिए व सागर से दक्षिण भारत के लिये सागर-बीना-भोपाल के रास्ते नई ट्रेन चलाई जाना चाहिए।
रेल लाइन का काम तेजी से करने व ट्रेन स्टापेज की मांग रही प्रमुख
बैठक में सांसद राजगढ़ रोडमल नागर ने कोटा-इंदौर एक्सप्रेस का सारंगपुर में हाल्ट दिए जाने एवं रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन का काम निर्धारित लक्ष्य में पूरा करने का सुझाव दिया। सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने मोहाना में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करने के अलावा मोहाना स्टेशन पर इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं कोटा-इटावा एक्सप्रसे का हाल्ट शुरू करने का सुझाव दिया। सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव ने औबेदुल्लागंज एवं बुदनी स्टेशन पर कोरोना पूर्व रूक रही ट्रेनों को फिर से हाल्ट प्रदान करने व बुदनी-इंदौर नवीन रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने का सुझाव दिया।