Bhopal News: बीसीसीएल बस के परिचालक से मारपीट, थाने पहुंचा मामला
मासिक पास की अवधि खत्म होने पर परिचालक ने छात्रा से मांगा था किराया। छात्रा ने स्वजनों को बुला लिया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 23 Jul 2023 09:33:36 AM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Jul 2023 09:33:36 AM (IST)

भोपाल/मंडीदीप, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल से मंडीदीप के बीच चलने वाली भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की बस में एक छात्रा के स्वजनों ने सतलापुर में परिचालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। सिटी बस पास की अवधि खत्म होने के बाद परिचालक ने छात्रा से किराया मांगा था। घटना के बाद बस चालक व परिचालक थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार सतलापुर की एक छात्रा प्रतिदिन भोपाल में कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। छात्रा का पास भी बना हुआ है। दो दिन पहले पास की अवधि समाप्त हो गई। इस पर परिचालक प्रकाश कुमार रजक ने छात्रा से किराया मांगा। छात्रा ने बहस के बाद किराया दे दिया। छात्रा ने मंडीदीप उतरकर स्वजनों को बुला लिया। स्वजनों ने परिचालक से मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित सुनील साहू व रेखा साहू के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी बहुप्रसारित हो रहा है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
उधर, छोला मंदिर थाना इलाके में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह स्थानीय रहवासी रामनारायण ने छोला मंदिर के पास रेल पटरी पर शव पड़ा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने शव जब्त कर उसकी तलाशी ली, लेकिन उससे ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है। उसके किसी चलती ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार होने की आशंका है।