Bhopal News: भोपाल गैस त्रासदी के नायकों की गाथा दिखाएगा 'द रेलवे मैन'
भोपाल गैसकांड पर आधारित है वेबसीरीज 'द रेलवे मैन'। शूटिंग के लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन को दिया था भोपाल स्टेशन का रूप।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 11 Nov 2023 11:40:54 AM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Nov 2023 11:40:54 AM (IST)
वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' की शूटिंग करते कलाकार।HighLights
- भोपाल गैसकांड पर आधारित वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' 18 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी।
- भोपाल में दस दिनों तक चली शूटिंग में शहर के 50 प्रतिशत कलाकारों ने निभाई थी भूमिका।
- इस वेब सीरीज को यशराज फिल्म्स ने बनाया है।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। वैसे तो भोपाल गैस त्रासदी पर बहुत सारी फिल्मों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द प्रसारित होने वाली वेबसीरीज 'द रेलवे मैन' चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी शूटिंग कहीं और नहीं भोपाल के पास संत हिरदाराम नगर स्टेशन में ही हुई है। शूटिंग का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा इसी स्टेशन पर शूट किया गया है। इसके लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन को भोपाल स्टेशन के उस दौर की शक्ल दी गई है, जब गैसकांड हुआ था। इस लघु वेबसीरीज में लाइन प्रोड्यूसर रहे जैद अली ने बताया कि वर्तमान भोपाल स्टेशन के विकसित होने के कारण इसकी शूटिंग नहीं की जा सकी, इसलिए संत हिरदाराम स्टेशन को ही चुना गया, क्योंकि यह स्टेशन उस दौर के भोपाल स्टेशन की याद दिलाता है। इस वेब सीरीज की शूटिंग में शहर के 50 प्रतिशत कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
दस दिनों तक हुई थी शूटिंग
उक्त वेब सीरीज की शूटिंग करीब एक वर्ष पहले की गई थी, जो दस दिनों तक चली। स्टेशन के पास की होटलों और भोपाल की होटलों में ही क्रू मेंबरों को रुकाया गया था। इसके अलावा शूटिंग का कुछ हिस्सा इटारसी की लोकेशन पर शूट किया गया। दरअसल, 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड वेब सीरीज 'द रेलवे मैन" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह चार एपिसोड की वेब सीरीज है। ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे इस ट्रेजडी के जिम्मेदार देश छोड़कर भागने में सफल होते हैं। सीरीज में एक तरफ ऐसे चार आम आदमियों की कहानी दिखाई गई है, जो गैस त्रासदी के दौरान दूसरों की जान बचाकर सुपरहीरो बन जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर सिस्टम की नाकामी दिखाई गई है, जहां इस त्रासदी का मुख्य आरोपित देश छोड़कर भाग निकलता है और उसे कभी अपने किए की सजा नहीं मिलती। इस सीरीज को यशराज फिल्म्स ने बनाया है। यह उनकी पहली वेब सीरीज है। इसमें केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान लीड रोल में नजर आएंगे।
चार लोग मिलकर बचाते हैं कइयों की जान
वेब सीरीज के ट्रेलर में केके मेनन, इरफान खान के बेटे बाबिल खान, दिव्येंदु शर्मा और आर माधवन नजर आ रहे हैं। फिल्म में केके मेनन स्टेशन मास्टर बने हैं, दिव्येंदु कांस्टेबल के रोल में हैं और बाबिल खान यंग लोको पायलट का किरदार निभा रहे। तीनों मिलकर गैस कांड वाली रात कई लोगों की जान बचाते हैं। वहीं, इस काम में उनकी मदद करते हैं सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रति पांडे, जिसका रोल आर माधवन ने निभाया है।
18 नवंबर को ओटीटी पर होगी रिलीज
चार एपिसोड की यह सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसका निर्देशन डेब्यूटेंट डायरेक्टर शिव रवैल ने किया और इसकी कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है। सीरीज की अनाउंसमेंट यशराज फिल्म्स ने 2021 में की थी। वर्ष 1984 में 2-3 दिसंबर की दरमियानी रात भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। फैक्ट्री के प्लांट नंबर सी में टैंक नंबर 610 में जहरीली मिथाइल आइसोसायनाइड गैस के साथ पानी मिलना शुरू हुआ। इसके बाद हुए कैमिकल रिएक्शन के चलते दबाव से टैंक खुल गया और जहरीली गैस हवा में घुलना शुरू हो गई। इस त्रासदी में तकरीबन चार हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, भोपाल के कई हिस्सों में अब तक इस गैस त्रासदी का असर दिखाई देता है। कई परिवार पीढ़ियों से इस जहरीली गैस का दंश झेल रहे हैं।