Bhopal News :भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। झांसी रेल मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन व कानपुर सेंट्रल के बीच 18 किमी के मार्ग पर चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य के चलते पटरी बिछाने का काम किया जा रहा है। इस कारण रेलवे ने भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली 17 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन के अनुसार मलासा-लालपुर-पामा स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इस कारण इन ट्रेनों को बदले हुए रास्ते से चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी का नाम और नंबर परिवर्तित मार्ग से चलने का दिन
12143 एलटीटी-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 18 और 20 फरवरी
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 21 फरवरी
12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 19 फरवरी
12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस 15, 18 और 20 फरवरी
11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 फरवरी
12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 16, 17 और 19 फरवरी
12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 15 फरवरी
12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 20 फरवरी
12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 18 फरवरी
22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 20 फरवरी
15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी
12597 गोरखपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस 21 फरवरी
02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 फरवरी
02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 19 फरवरी
इसके अलावा 15101 छपरा-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14 फरवरी को और 15102 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 16 फरवरी को वाया-ललितपुर-खजुराहो-महोबा-मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन स्टेशन होकर चलेगी।
भोपाल से रायबरेली तक चलेगी भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
लखनऊ मंडल के लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल खंड में रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य के चलते चिलबिला-प्रतापगढ़ स्टेशनों पर पटरी जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस कार्य के चलते भोपाल से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन 12183 भोपाल- प्रतापगढ़ एक्सप्रेस प्रतापगढ़ तक न जाकर रायबरेली तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस भी रायबरेली से भोपाल स्टेशन के बीच चलेगी। रेलवे के अनुसार 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 19, 21, 24 और 26 फरवरी को भोपाल स्टेशन से चलकर रायबरेली स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी और रायबरेली से प्रतापगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 20, 22, 25 और 27 फरवरी को रायबरेली स्टेशन से चलकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन प्रतापगढ़-रायबरेली के बीच निरस्त रहेगी।