Bhopal News: इन्हें बैसाखी की मदद से चलना और खेलना भी आता है, क्रिकेट मैदान पर दिव्यांगों ने जड़े चौके-छक्के
ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिव्यांगों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का अनोखा आयोजन। पुरुषों के साथ महिला टीमें भी शामिल। पहले दिन जम्मू-कश्मीर व मप्र की टीमों ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 09 Dec 2023 03:53:17 PM (IST)Updated Date: Sat, 09 Dec 2023 07:06:24 PM (IST)
HighLights
- जम्मू-कश्मीर की अस्थिबाधित महिलाएं पहली बार क्रिकेट खेलने के लिए अपने राज्य से बाहर निकलीं।
- पुरुष व्हीलचेयर क्रिकेट में मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को सात विकेट से हराया।
- मैन आफ द मैच अनिल सिंघानिया रहे।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। हौसले और हैरतअंगेज करतबों से भरा रोमांच, कृत्रिम अंगों की मदद से क्रिकेट की पिच पर चौका-छक्का जमाते दिव्यांग खिलाड़ी, अपने जोश और जुनून से बता रहे हैं कि उन्हें बैसाखी की मदद से चलना भी आता है और खेलना भी। मौका था राजधानी के ओल्ड कैंपियन मैदान पर उमंग नेशनल ट्राफी का। उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा यहां पहली बार अस्थिबाधित महिला दिव्यांगजन क्रिकेट व पुरुष व्हीलचेयर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी कर किया।
दस टीमें ले रहीं हिस्सा
इस प्रतियोगिता में सात प्रदेश की दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट 13 दिसंबर तक चलेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब की अध्यक्ष आशा मिश्रा, स्कूल प्राचार्य उषा खरे, बीना श्रीवास्तव, उमंग गौरव, गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक दीप्ति पटवा मौजूद रहीं।
जम्मू-कश्मीर की महिलाएं जीतीं
प्रतियोगिता के पहले दिन अस्थिबाधित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की टीम ने जीत दर्ज की। यें महिलाएं पहली बार क्रिकेट खेलने के लिए अपने राज्य से बाहर निकली हैं।अस्थिबाधित महिलाओं का पहला मैच जम्मू कश्मीर व मध्य प्रदेश के बीच हुआ। जम्मू कश्मीर ने बैटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 66 रन बनाए। मध्य प्रदेश की टीम निर्धारित ओवरों में 57 रन ही बना पाई। जम्मू-कश्मीर टीम ने यह मैच 11 रन से जीता। मैन आफ द मैच रुबीना जहां बनीं।
पुरुषों में मप्र की टीम ने जीत से खोला खाता
वहीं पुरुष व्हीलचेयर क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम ने पहला मुकाबला जीता। पुरुष व्हीलचेयर क्रिकेट में मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को सात विकेट से हराया। मैन आफ द मैच अनिल सिंघानिया रहे। आंध्र प्रदेश ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 82 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने तीन विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए।