Bhopal News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर तीसरा और चौथा प्लेटफार्म बनकर तैयार, लेकिन छाई रहती है वीरानी
उज्जैन एवं इंदौर तरफ से आने वाली ट्रेनों का अभी प्लेटफार्म नंबर दो पर ही ठहराव। स्टेशन प्रबंधक के अनुसार दोनों प्लेटफार्म चालू करने का निर्णय वरिष्ठ स्तर पर ही होगा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 11 Apr 2024 01:01:55 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Apr 2024 01:01:55 PM (IST)
संत हिरदाराम नगर स्टेशन का दृश्य। -नवदुनियाHighLights
- इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।
- रामगंज मंडी से आने वाली तीसरी लाइन का काम चल रहा है।
- इस साल के अंत तक तीसरी रेल लाइन का काम पूरा होने की उम्मीद है।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) रेलवे स्टेशन पर चौथा प्लेटफार्म भी तैयार हो गया है, लेकिन फिलहाल इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस कारण उज्जैन एवं इंदौर से आने वाली गाड़ियों का ठहराव अभी भी प्लेटफार्म क्रमांक दो पर हो रहा है। दोनों प्लेटफार्म फिलहाल खाली पड़े रहते हैं।
प्लेटफार्म 02 पर दबाव बरकरार
रामगंज मंडी से आ रही लाइन बनाने के बाद रेल प्रशासन ने यहां पर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण किया है। माना जा रहा था कि इंदौर एवं उज्जैन से आने वाली गाड़ियों को नए प्लेटफार्म पर जगह दी जाएगी, पर अभी तक इसे कनेक्ट नहीं किया गया है। इस कारण प्लेटफार्म नंबर दो पर अभी भी पहले की तरह ट्रैफिक का दबाव बना हुआ है। स्टेशन प्रबंधक राकेश मिश्रा के अनुसार दोनों प्लेटफार्म चालू करने का निर्णय वरिष्ठ स्तर पर ही होगा। स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है। यहां नया यात्री प्रतीक्षालय भी बनाया जा रहा है। प्रतीक्षालय बनाने के साथ ही वीआइपी लाउंज भी बनेगा। दूसरे छोर पर प्रबंधक कक्ष का काम पूरा हो गया है। स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ने के बाद विकास कार्य शुरू हुए हैं। स्टेशन के विकास के लिए कुछ समय पहले योजना बनी थी। प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले ही शेड विस्तार के साथ नया शेड लगाया गया था। इसके पहले बोगी गाइडेंस डिस्प्ले लगाए गए थे, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी खामियां थीं। इसे भी सुधार लिया गया है।
पार्किंग की समस्या भी हल होगी
पुराने प्रबंधक कक्ष को प्रतीक्षालय में बदलने का प्रस्ताव है। रामगंज मंडी से आने वाली तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इस साल के अंत तक तीसरी रेल लाइन का काम पूरा होने की उम्मीद है। इसी बीच मल्टीपार्किंग का काम भी पूरा हो जाएगा। स्टेशन पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। मल्टी पार्किंग का काम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 के प्रवेश द्वार के निकट किया जा रहा है। यह काम तेजी से चल रहा है।