नवदुनिया प्रतिनिधि,संत हिरदाराम नगर। बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक की जगह ओवरब्रिज बनाने का काम निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं हो सकेगा। लगातार विलंब के कारण इस क्षेत्र का कारोबार ठप्प हो गया है। क्षेत्र में 300 से अधिक दुकाने हैं।
लोक निर्माण विभाग ने एक साल पहले ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया था। यह काम 15 माह में पूरा करने का प्रस्ताव था लेकिन अभी मुश्किल से 50 प्रतिशत काम ही हुआ है। पीडब्ल्यूडी ने थ्री इएमइ सेंटर छोर से भी काम शुरू किया है। दोनों छोर से काम चल रहा है लेकिन रेल प्रशासन ने अपने हिस्से का काम देर से शुरू किया है। पिछले माह रेलवे ने फाटक बंद कर काम प्रारंभ किया। फिलहाल यहां से केवल दो पहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी है। कार एवं भारी वाहनों को दाता कालोनी से होते हुए जाना पड़ रहा है। ऐसे में फाटक रोड के आसपास का कारोबार ठप्प हो गया है। ब्रिज बनने से दुकानें भी ढक गई हैं। कुछ दुकानों की छत पर ब्रिज का बड़ा हिस्सा आ रहा है। ऐसे में इन दुकानों का टूटना तय माना जा रहा है।
सर्विस रोड की चपेट में आएंगे व्यापारी
फाटक रोड पर करीब 300 दुकाने हैं। इनमें से कई दुकानों का बड़ा हिस्सा बाहर निकला हुआ है। ब्रिज निर्माण के दूसरे चरण में इन दुकानों का बड़ा हिस्सा टूटना तय है। दूसरे चरण में दोनों छोर पर सर्विस रोड का निर्माण किया जाना है। पीडब्ल्यूडी ने ब्रिज निर्माण से पहले व्यापारियों को तोड़फोड़ के एवज में ब्रिज के नीचे ही दुकान देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन व्यापारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया। अब व्यापारियों को तोड़फोड़ की चिंता हो रही है। पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी का कहना है किलोक निर्माण विभाग को तोड़फोड़ के शिकार व्यापारियों को जगह देनी चाहिए। इस संबंध पंचायत चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से मुलाकात करेगी।